5 Dariya News

वीरभद्र सिंह ने सीमेन्ट कम्पनियों को बढ़ी हुई दरें वापिस लेने के दिए निर्देश

5 Dariya News

शिमला 12-Oct-2017

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज ए.सी.सी. तथा अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बुलाई गई बैठक में उन्हें गत दिन सीमेन्ट की 5 रूपये प्रति बैग की बढ़ाई गई दर को कम करने के तुरन्त निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कीमतों में बढ़ौतरी कम करने के निर्देश दिए थे। कम्पनियों ने बैठक के तुरन्त बाद बढ़ी दरों को तत्काल प्रभाव से कम करने का निर्णय लिया। उल्ल्खनीय है कि सीमेन्ट कम्पनियों द्वारा 5 रूपये प्रति बैग की दर से कीमतों में वृद्धि की थी जिस कारण सीमेंट बैग की कीमत 360 रूपये और 365 रूपये के बीच हो गई थी । अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी, जिसने जे.पी. सीमेन्ट कम्पनी का अधिग्रहण किया है, के प्रतिनिधियों को भी सीमेन्ट की कीमतों में वृद्धि न करने के निर्देश दिए गए हैं । इससे प्रदेश के लोगों तथा मनरेगा के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो में राहत मिलेगी। परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जी.एस.बाली, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री तरूण श्रीधर एवं अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।