5 Dariya News

कर्नाटक : ट्रक की हड़ताल से सामानों की आवाजाही ठप

5 Dariya News

बेंगलुरु 09-Oct-2017

ट्रक चालकों की ओर से डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने समेत कई मांगों को लेकर हो रहे दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से सोमवार को पूरे कर्नाटक में सामानों की आवाजाही ठप हो गई। अखिल भारतीय मोटर यातायात कांग्रेस (एआईएमटीसी), दक्षिण क्षेत्र के महासचिव जी.आर शणमुगप्पा ने आईएएनएस को बताया, "पूरे कर्नाटक में सुबह छह बजे से सामानों की आवाजाही ठप हो गई और मंगलवार शाम छह बजे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।"दिवाली से पहले ट्रक चालकों की इस हड़ताल का उद्देश्य केंद्र सरकार से जीएसटी के अंतर्गत डीजल के मूल्य को शामिल करना, राजमार्गो पर टोल वसूली के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाने और पूरे देश में चेक-पोस्ट के पास पारदर्शिता को लेकर अपनी मांग मंगवाने का है। शणमुगप्पा ने कहा, "पूरे राज्य में हमसे जुड़ी अधिकतर इकाइयां मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और करीब चार लाख ट्रकों का परिचालन बंद है। बड़ी संख्या में लोग खासकर चालक, सफाईकर्मी, पोर्टर और उनके कर्मचारी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं।"