5 Dariya News

वीरभद्र सिंह ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए व आधारशिलाएं रखीं

5 Dariya News

शिमला 09-Oct-2017

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज राज्य सचिवालय से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग तथा टैलीफोन के माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए व  आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने 1.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला रखी। इस चार-मंजिला भवन में कनटीन, विश्वविद्यालय में कार्यरत महिलाओं के बच्चों के लिए क्रैच एवं डे-केयर केन्द्र तथा विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों के अतिथि गृह बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के रझाना में कोली समाज के लिए सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखी।उन्होंने जिला शिमला के रामपुर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए गए पुस्तकालय, जिम्मनेजियम तथा पार्क और शिमला के कोहबाग की ग्राम पंचायत घीच के बस्ती-गुनाणा में 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शाली मन्दिर के लिए 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना तथा 83 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना ठैला-तलोटी-खटनोल का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत आन्नदपुर में 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित क्यारी खड्ड से खलोआ के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने 40.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओगली के अतिरिक्त भवन तथा 40.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला डुमैहर के अतिरिक्त भवन का भी लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना सन्धूट- ककरेट-धन्धूट-चेड़ी-लागडू-सलाणा तथा जिला शिमला की चनोग तथा धमून पंचायतों के खलाग, झाखड़ी तथा खैरी गांवों के लिए 2.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखीं।उन्होंने शिमला जिला में 1.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसन्तपुर के विज्ञान खण्ड, शिमला ग्रामीण में 25 लाख रुपये की लागत से पशु औषद्यालय नावी तथा 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र कढारघाट की आधारशिलाएं रखीं।मुख्यमंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र विशेषकर नेरवा तहसील के लिए लगभग 37 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए तथा आधारशिलाएं रखीं।,जिसमें कुपवी  में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को खोलना व क्रियाशील बनाना, नेरवा में खेल छात्रावास का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनेहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किनयाथाला (किरण) का लोकार्पण व स्तरोन्नयन, ग्राम पंचायत खुण्ड-नेवल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धार-चांदना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मातल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मढ़ावग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नयन, ग्राम पंचायत झीन्ना में स्वास्थ्य उप केन्द्र, ग्राम पचांतय देईया-दोची के देईया में स्वास्थ्य उप केन्द्र तथा स्वास्थ्य उप केन्द्र संगरोली का लोकार्पण शामिल है।  

मुख्यमंत्री ने जिला शिमला की तहसील नेरवा में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली अन्रावली में फल एवं सब्जी टर्मीनल सब्जी मण्डी पुलवाहल, कुपवी तथा चौपाल में सब्जी एकत्रीकरण केन्द्र एवं उप सब्जी मण्डियों की आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने चौपाल के मढ़ावग में पुलिस चौंकी को क्रियाशील बनाने तथा राजकीय महाविद्यालय नेरवा में स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पाठशालाओं के भवनों का लोकार्पण तथा स्तरोन्नयन किया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिंजत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धटोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झीन्ना, राजकीय उच्च पाठशाला कराटी, राजकीय उच्च पाठशाला बन्दूर, चौपाल के सराहण में संस्कृत महाविद्यालय, ग्राम पंचायत बमटा में राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूपड़ी, ग्राम पंचायत कुलाग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला समूही, ग्राम पंचायत पोरिया में राजकीय माध्यमिक पाठशाल लचोग का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने नई प्राथमिक पाठशालाओं का लोकार्पण किया जिसमें ग्राम पंचायत मझोली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अशधार, ग्राम पंचायत धार-चांदना में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दलोड़ी, ग्राम पंचायत मशोरावों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शियार तथा ग्राम पंचायत किरण में राजकीय प्राथमिक पाठशाला फेजा-बाग शामिल है।

मुख्यमंत्री ने ठियोग में कुठार से पन्दार तक सड़क, धोट से नाली तक सड़क के दूसरे चरण, त्यिणा से पदज्ञाण तक सड़क के दूसरे चरण की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र भरमौर में उप-मण्डल भरमौर की दूनाली-कलौंसे सड़क पर 1.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पुल, 2.07 करोड़ रुपये की लागत से मैहला-भगेड़ सड़क पर हुरेद नाले पर निर्मित होने वाले पुल तथा 4.4 करोड़ रुपये की लागत से मैहला भगेड़ पर रावी नदी पर निर्मित होने वाले पुल की आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने 1.60 करोड़ रुपये की लागत से अप्पर त्यारी सड़क 3.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली दूनाली-कलौंसे सड़क, 2.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होन वाली मेहल-लकड़ा-बन्दला सड़क की आधारशिलाएं रखीं तथा 2.55 करोड़ रुपये की लागत से नाला से कुथेड़ तक निर्मित होने वाली सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने 4.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बाकानी-धरवेटा सड़क का भूमि पूजन तथा 2.19 करोड़ रुपये की लागत से कोडला से अन्द्रेहाड़ से तक सड़क का लोकार्पण भी किया।मुख्यमंत्री ने घरेड़-पट्टा सड़क के बलदू खड्ड पर पुल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने जिला हमीरपुर में हमीरपुर की बीझड़ी व बड़सर तहसीलों तथा जिला बिलासपुर की झण्डूता तहसील के 652 गांवो की 1.52 लाख की आबादी को लाभान्वित करने के लिए 26.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 132 के.वी. विद्युत उप केन्द्र बीझड़ी की आधारशिला रखीं। इस योजना से विभिन्न सिंचाई योजनाओं में कम वोल्टेज की समस्या का भी समाधान होगा।उन्होंने जिला हमीरपुर के जाहू में जबोटी-सीरखड्ड पर 3.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बीझड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरम्भ करने की घोषणा की तथा 75.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गरली, 1.80 करोड़ रुपये की लागत से खवाजा खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण तथा भोटा में उप तहसील व बड़सर में नागरिक अस्पताल खोलने की घोषणा की।