5 Dariya News

भारतमैट्रमोनी ने लॉन्च किया प्रोग्रेसिव वेब ऐप

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Oct-2017

अग्रणी ऑनलाइन मैचमेकिंग सेवा प्रदाता भारतमैट्रमोनी ने प्रोग्रेसिव वेब ऐप (पीडब्ल्यूए) लांच करने की घोषणा की है। पीडब्ल्यूए कम बैंडविड्थ पर साधारण स्मार्टफोन पर ऐप की तरह अनुभव प्रदान करता है। वेब ऐप तेजी से लोड होता है और उत्कृष्ट यूआई (यूजर इंटरफेस) के साथ बेहतरीन अनुभव देता है और यूजर्स की डेटा खपत को भी कम करता है।मोबाइल पर 80 प्रतिशत से अधिक प्रोफाइल देखे जाते हैं और 2जी नेटवर्क्‍स से काफी मात्रा में हिट्स को देखते हुए तेजी से लाइफ पार्टनर सर्च करने की दिशा में यह कदम काफी अहम है। इसका लाभ विशेषतौर पर टियर-2 एवं 3 शहरों के उन यूजर्स को मिलेगा जहां इंटरनेट का बैंडविड्थ अपेक्षाकृत कम रहता है। पीडब्ल्यूए कमजोर नेटवर्क्‍स में भी तेजी से लोडिंग की सुविधा प्रदान करता है। यूजर्स इस ऐप आइकन को अपने होम स्क्रीन्स पर जोड़ सकते हैं और इस पर टैप कर भारतमैट्रमोनी साइट को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं। यह ऐप्लिकेशन इन्स्टॉल किए बिना ऐप-जैसा अनुभव देता है और लाइट एवं उन्नत डिजाइन के कारण यह मूल ऐप की तरह दिखाई देता है।स्टॉक एक्सचेंज पर हाल ही में सूचीबद्ध हुई मैट्रमोनी डॉट कॉम की चीफ पोर्टल एंड मोबाइल ऑफिसर साईचित्रा एस ने इस वेब ऐप को पेश करने के बारे में कहा, "स्मार्टफोन के बढ़ते चलन और डेटा की लागत में आ रही कमी तथा अधिक से अधिक संख्या में टियर 3 शहरों के यूजर्स के इस प्लेटफॉर्म पर आने की वजह से हमने मोबाइल साइट पर यूजर एक्सपीरियंस में सुधार की स्पष्ट जरूरत महसूस की। इनमें से अधिकांश यूजर्स कम मैमरी वाले डिवाइसेस का उपयोग करने के साथ ही डेटा खपत के मामले में भी ज्यादा संवेदनशील होंगे। यही वजह है कि हमने ऐसे यूजर्स की चुनौतियों को दूर करने और ऐप की तरह सुगम अनुभव के साथ नोटिफिकेशंस तथा कई अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए अपने भारतमैट्रमोनीलाइट को पीडब्ल्यूए पर लॉन्च किया है।"