5 Dariya News

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नौका पलटी, 2 मरे

5 Dariya News

ढाका 09-Oct-2017

बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी में रविवार रात को रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नौका पलटी गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लापात हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टेलीविजन के हवाले से बताया कि बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी से दो शव बरामद हुए हैं।अभी तक नौका में सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है।इस घटना में जीवित बचने में सफल रहे एक पीड़ित ने स्थानीय टेलीविजन एटीएन बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में एक नौका पलटने से 12 रोहिंग्या प्रवासियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "10 बच्चों, एक पुरुष और एक महिला के शव बरामद किए गए हैं।"उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना रविवार रात को घटी।अधिकारी ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों को शाह पोरिर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी में शव तैरते मिले। उन्होंने बताया कि 11 रोहिंग्या प्रवासियों को बचा लिया गया है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।तलाशी अभियान जारी है।गौरतलब है कि 29 अगस्त से नाफ नदी से 132 रोहिंग्या मुसलमानों और एक बांग्लादेशी नाविक के शव बरामद किए जा चुके हैं।म्यांमार के राखिने से 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से 50 लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पलायन कर चुके हैं।न्यूज को बताया कि नौका में लगभग 40 रोहिंग्या थे।एटीएन न्यूज के मुताबिक, 11 लोगों को बचा लिया गया है।बांग्लादेश के सीमाबल के लेफ्टिनेंट कर्नल एसएम अरिफुल इस्लाम ने अग्रणी बंगाली समाचार पत्र प्रथम अलो को बताया कि इस घटना में 30 से 32 लोग लापता हैं।अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।