5 Dariya News

नामीबिया : संदिग्ध गिलटी रोग से 107 दरियाई घोड़े की मौत

5 Dariya News

विंडहोक 08-Oct-2017

नामीबिया के सबसे बड़े गेम पार्क में संदिग्ध गिलटी रोग (एंथ्रेक्स) फैलने से एक सप्ताह के भीतर 107 दरियाई घोड़े (हिप्पो) की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पार्क के उप निदेशक अपोलिनारिस कन्निंगा ने रविवार को बाववाता राष्ट्रीय उद्यान एवं जैम्बजी क्षेत्र में हुई इन मौतों की पुष्टि की।कन्निंगा ने कहा कि एक अक्टूबर को 10 दरियाई घोड़े के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन सप्ताह के अंत तक इसमें इजाफा हुआ।

उन्होंने कहा, "हम गिलटी रोग के फैलने का अनुमान लगा रहे हैं लेकिन हमारे पशु चिकित्सक ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।"उन्होंने कहा कि नामीबिया पहली बार ऐसे घातक प्रकोप की चपेट में आया है। इस प्रकोप से पहले नामीबिया में 1,300 दरियाई घोड़े थे।