5 Dariya News

विजिलेंस द्वारा से ए.एस.आई रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Oct-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज थाना सदर रामपुरा, बठिंडा में तैनात एक ए.एस.आई को 8,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर रामपुरा, बठिंडा, जालंधर में तैनात ए.एस.आई. जगदेव सिंह को शिकायतकर्ता बलजिंदर कौर की शिकायत पर 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई द्वारा दो गुटों में चल रहे झगड़े में आपसी राज़ीनामा करवाने के बदले 20,000 रुपए की मांग की गई और सौदा 10,000 रुपए में तय हो गया।विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल पश्चात उक्त आरोपी थानेदार को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 8,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी विरूद्ध विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बठिंडा स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी  कार्यवाही आरंभ कर दी है।