5 Dariya News

वीरभद्र सिंह ने 47.14 करोड़ की सिंचाई योजनाओं की आधारशिला रखी

5 Dariya News

शिमला 04-Oct-2017

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज राज्य सचिवालय से रोहडू विधानसभा क्षेत्र के लिए 47.14 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया।उन्होंने पारसा-छुपाड़ी-सिधरोटी सिंचाई योजना का शिलान्यास किया जिसके लिए पब्बर नदी से पानी उठाया जाएगा और इस पर 5.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने रतनाड़ी पंचायत में 5.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बिजोरी सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत शेखल में 4.75 करोड़ रुपये की लागत वाली शेखल सिंचाई योजना, जांगला पंचायत में 8.02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कुलगांव सिंचाई योजना, 9.55 करोड़ रुपये से खशधार सिंचाई योजना, 6.90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पोखरी-दिसवानी-गवास सिंचाई योजना, 7.10 करोड़ रुपये की लागत से जामती व समीपवर्ति गांवों खरोट और धमवाड़ी सिंचाई योजना तथा कलोटी पंचायत में 53.50 लाख रुपये से तैयार होने वाली बहाव सिंचाई योजना, कलोटी शरखुली का शिलान्यास किया।