5 Dariya News

मार्कंफैड के चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा ने ’सोहणा आंवला’ और ‘ऐलो -वेरा जूस’ को मार्किट में उतारा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Oct-2017

मार्कफैड के चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा ने आज मार्कफैड के मु यालय में ’सोहणा आंवला’ और ‘ऐलो -वेरा जूस’ लांच किया। इस मौके समरा ने फूड प्रासैसिंग क्षेत्र में मार्कफैड के योगदान और खपतकारों के लिए विभिन्न तरह के नये उत्पाद मुहैया करवाने की सराहना की।इस मौके एम.डी. मार्कफैड अर्शदीप सिंह थिंद ने बताया कि ’सोहणा आंवला’ का जूस पंजाब के कंडी क्षेत्र के जंगलों में कुदरती तौर पर पैदा हुए आंवला के वृक्षों से तैयार किया गया है जिसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक पाई जाती है। श्री ए.एस. सेखों कार्यकारी डायरैक्टर (मार्किटिंग) ने कहा कि मार्कफैड ने ‘उन्नति’ कोऑपरेटिव मार्कटिंग -कम -प्रासैसिंग सोसाइटी, तलवाड़ा से ऐलो -वेरा के जूस की खरीद की है और सामग्री का प्रयोग भारत सरकार के बॉयो प्रौद्यौगिकी विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार किया गया है। इस मौके पर श्री सचिन गर्ग, मैनेजर कैनरीज़ ने आंवला और ऐलो वेरा के जूस के लाभों संबंधी प्रकाश डाला।मार्कफैड के कार्यकारी निर्देशक बाल मुकंद शर्मा ने कहा कि ‘उन्नति’ कोऑपरेटिव सोसाइटी से कंडी क्षेत्र के 400 किसान जुड़े हुए हैं। अपोलो, मेडिपल्स, वैलनेस फारएवर और हैल्थ केयर जैसी नामी  फर्मा कंपनियां इस सोसाइटी से माल खरीद रही हैं। मार्कफैड के बोर्ड ऑफ डायरैकटर्ज़  स. दलजिंदर वीर सिंह विर्क ने मार्कफैड के मार्किटिंग डिवीजऩ की पहलकदमी की सराहाना की और बेहतर पहुंच के लिए टीम को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।