5 Dariya News

ना तो हनीप्रीत हमारी हिरासत में थी और न ही हिफ़ाज़त में - पंजाब सरकार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Oct-2017

पंजाब सरकार ने आज उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि हनीप्रीत इंसां पंजाब पुलिस की हिरासत में भी है या थी और उसको पंजाब सरकार की तरफ से हिफ़ाज़त दी जा रही है।   सोशल मीडिया पर हनीप्रीत इंसां की हिरासत और हिफ़ाज़त संबंधी चल रही खबरों का खंडन करते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार की इस मामलो में सिफर् इतनी ही श्मूलियत है कि हरियाणा पुलिस और अन्य  जांच एजेंसियों को हनीप्रीत मामले के हल के लिए पूरा -पूरा साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत का पंजाब पुलिस की गिरफ़्त में होने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्यों कि पंजाब में उसके खि़लाफ़ कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है और न ही वह किसी 'वांटिड लिस्ट में शुमार है।  उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ख़ास तौर पर पुलिस और ख़ुफिय़ा विभाग पड़ोसी सूबे को इस मामले संबंधी सिफर् इनपुट्स ही दे रहा था ताकि इंसाफ हो सके और कानून एवं व्यवस्था को दरुसत बना कर रखा जा सके।उन्होंने कहा कि जब से डेरे का मुद्दा उठा है तब से पंजाब पुलिस राम रहीम, जोकि बलात्कार के मामलो में सज़ायाफ्ता है, के अनुयायीओं की गतिविधियों संबंधी जानकारी पड़ोसी सूबे के साथ सांझी कर रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर हनीप्रीत जैसी वांछित अपराधी को बचाने की कोशिश नहीं कर सकती, जिसके विरूद्ध कि हरियाणा में मामले दर्ज हैं और उसे एक 'वांटड अपराधी घोषित किया गया है।पंजाब सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण उस समय पर आया है जब मीडिया के एक हिस्से में ऐसीं रिपोर्टे आईं कि सूत्रों के हवाले के साथ बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख की गोद ली बेटी हनीप्रीत पंजाब पुलिस की हिरासत में है और भाजपा का एक प्रवक्ता कह रहा था कि पंजाब सरकार हनीप्रीत को हिफ़ाज़त दे रही थी, जिसने कि पंचकुला अदालत में आज आत्म समर्पण किया है।