5 Dariya News

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन के मामले पर शिरोमणी कमेटी के स्टैंड की डटकर हिमायत का ऐलान

सिख संस्थाओं को कमज़ोर करने की कांग्रेसी साजिश बेनकाब हुई: सिरसा, हित

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Oct-2017

पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से गठित किए जस्टिस रणजीत सिंह (सेवा मुक्त) कमिशन को शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रद्द करने के फैसले के बाद आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी शिरोमणी कमेटी के स्टैंड की डटकर समर्थन का एलान करते हुए कहा है कि सिखों की सिरमौर संस्थाओं को कमजोर करने की कांग्रेस की साजिश एक बार फिर से बेनकाब हो गई है।आज यहां प्रैस कांफेंरेंस को संबोधन करते दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सचिव श्री मनजिन्दर सिंह सिरसा, सीनियर मीत प्रधान श्री हरमीत सिंह कालका, सीनियर नेता श्री अवतार सिंह हित, जवाइंट सेक्रेटरी श्री अमरजीत सिंह पप्पू और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी  इंद्रा गांधी के समय से ही सिख संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयास करती रही है और एक बार फिर से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की तरफ  से जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन के द्वारा श्री अकाल तख्त साहब और शिरोमणी कमेटी को कमजोर करने की गहरी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम कर रहा है और कांग्रेस के अनुसार ही राजनीति की जा रही है।इन नेताओं ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने कहा कि इन मामलो में शिरोमणी कमेटी की ओर से कमिशन को शुरू से रद्द करने की कार्यवाही की डटकर प्रोड़ता करते हंै और इस मामले में कांग्रेस पार्टी को अपनी साजिश में कभी भी सफल नहीं होने देंगे। 

उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह कमिश्न का उदेश्य कांग्रेस पार्टी की हिदायत के मुताबिक सिखों की सवोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहब और सिखों की मिन्नी पार्लीमैंट शिरोमणी कमेटी की छवि को नुक्सान पहुंचाना था, इस लिए उन्होंने सम्मन भेजने की साजिश रची।उक्त नेताओं ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन का मुख्य काम बेअदबी की घटनाओं की जांच करना था परन्तु जांच की जगह यह राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जांच सही तरीके करनी थी तो जहां जहां बंअदबी की घटनाएं हुई, वहां जा कर इन की जांच करते और चश्मदीद गवाहों को मिलते परन्तु ऐसा करना उनके एजंडे में शामिल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार समय शिरोमणी अकाली दल पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी के अपने राज में अब तक 128 घटनाएं घटी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बेअदबी घटनाओं के दोषियों को इस लिए सजा नहीं दे रही क्योंकि विधान सभा चुनावों के समय इस बेहद नाजुक मामले पर राजनीति कर कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक लाभ लिया था। उन्होंने कहा कि इसी लिए कांग्रेस इन अरोपियों को बचाने के प्रयास कर रही है।इस प्रैस कांफ्रेंस दौरान प्रधान श्री मनजीत सिंह जी. के जो विदेशी दौरे पर गए हैं, का संदेश भी सुनाया गया उन्होंने ने भी दिल्ली कमेटी की तरफ से शिरोमणी कमेटी के स्टैंड की डटकर समर्थन करने का एलान किया है।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त  परमजीत सिंह रानू चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी, बिक्रमजीत सिंह रोहिनी, अमरजीत सिंह, गुरमीत सिंह भाटिया,मनजीत सिंह औलख, हरजीत सिंह पप्पा, निशान सिंह मान, स्र्वण सिंह बराड़, कुलदीप सिंह साहनी, हरजीत सिंह बेदी, गुरजीत सिंह सभरवाल, हरजीत सिंह आई.टी मैनेजर व अमरजीत सिंह फतेह नगर भी उपस्थित थे।