5 Dariya News

बांग्लादेश में नाव पलटने से 14 रोहिंग्याओं की मौत

5 Dariya News

ढाका 28-Sep-2017

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को म्यांमार से भाग कर आ रहे रोहिंग्याओं की नाव पलटने से कम से कम 14 रोहिंग्या की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को कॉक्स बाजार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अफरोजुल हक तुतुल ने बताया कि शाम को 14 शव बरामद किए गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के कारण गायब हुए कुल लोगों की संख्या अभी ज्ञात नहीं हैं।उन्होंने कहा कि ढाका से 292 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित कॉक्स बाजार जिले के इनानी समुद्र तट क्षेत्र के पास बंगाल की खाड़ी में तैर रहे शवों को निकालने के लिए अधिकारी बंगाल की खाड़ी की तरफ गए।अधिकारी ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग नाव के पलटने के बाद तैरकर किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे।अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की खोज के लिए अभियान चल रहा है। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने कि आशंका है।इस महीने की शुरूआत में बांग्लादेश और म्यांमार को बांटने वाली नाफ नदी में नांव के पलटने से मारे गए शरणार्थियों के शव बरामद किए गए थे।