5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा डीएफ एसओ आत्महत्या मामले में विजिलेंस इंस्पैक्टर तुरंत मुअत्तल करने के आदेश

डीएफएसओ और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच करने के आदेश

5 Dariya News

28-Sep-2017

जिला खाद्य एवं आपर्ति अधिकारी कमलदीप सिंह जिसको विजिलेंस विभाग द्वारा दर्ज एक केस में कथित तौर पर तंग -परेशान किया गया था, द्वारा आत्महत्या कर लेने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुये  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विजिलेंस इंस्पैक्टर इकबाल सिंह को तुंरत मुअत्तल करने के आदेश दिये हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस केस में इकबाल और अन्य जिन लोगों के नाम सामने आये है , उनके विरूद्ध आरोपों की जांच करने के आदेश भी दिये हैं।आत्महत्या पत्र अनुसार कमलदीप ने आरोप लगाये कि खरीफ सत्र 2016-17 दौरान मैसर्ज स. एग्रो इंडस्ट्रीज गांव सादतपुर, मलेरकोटला जिला संगरूर द्वारा धान को कथित तौर पर खुर्दबुर्द करने के आरोप में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा उनको बहुत ज्यादा तंग परेशान और डराया धमकाया गया । जो उसके जीवन के अंत का कारण बना । मुख्यमंत्री ने पनसप के तरनतारन के जिला प्रंबधक द्वारा दिये हवाले पर मिल्लर खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने में दखलअन्दाजी करने के लिए इकबाल सिंह खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी को खुदकुशी का कारण बने समूचे हालात जांच के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरदार एग्रो के मालिक खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के लिए भी हरी झंडी दे दी है जिस ने लगभग 2.5 करोड़ रुपए का धान की फसल खुर्द -बुर्द करने को पहले ही मान लिया है।मुख्यमंत्री ने मंडी बोर्ड के सचिव को रिलीज आर्डर स्कीम के अंतर्गत उठाये धान को खुर्द -बुर्द करने के लिए सरदार एग्रो के मालिक से सांठगांठे करने वाले जिला तरन तारन के कैरों, खेमकरन और सबरंा मंडियों के आढ़तियो के लाइसेंस तुरंत निरस्त करन के आदेश दिए हैं। स्वर्गीय कमलदीप सिंह के बयान दे आधार पर और धान की ढुलाई और एफ.सी.आई. को चावल की डलीवरी देने की निगरानी करने में असफल रहने पर मुख्यमंत्री ने संगरूर के डी.एफ.एस.सी मनजीत सिंह खिलाफ अनुशासनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पनसप के एम.डी. को संगरूर और तरन तारन के जिला मैनेजरों की भूमिका की जांच करके जिम्मेदारी तय करने और कसूरवार कर्मचारियों विरुद्ध अनुशासनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।