5 Dariya News

अगर मौका मिला तो देश के लिए जीतूंगा ओलंपिक में स्वर्ण पदक - कुलदीप चौधरी

5 Dariya News

फरीदाबाद 28-Sep-2017

इंटरनेशनल किकबॉक्सर कुलदीप चौधरी ने आज सेक्टर 15 स्थित जिम खाना क्लब में आयोजित में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि यदि ओलंपिक में किक बॉक्सिंग को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से  मान्यता प्राप्त होती है, तो मैं आगामी टोकियो ओलंपिक्स में  देश के मेडेल लाऊंगा और वह भी सोने का।यह संवाददाता सम्मेलन 19 से 21 सितम्बर तक रशिया के अनापा में आयोजित हुए 8 वे अन्तर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग विश्कप  में रजत पदक जीत कर लोटे कुलदीप चौधरी द्वारा की गई था। फरीदाबाद के सैंकड़ो युवा, दिल्ली हवाईअड्डे पर कुलदीप समेत पुरे भारतीय दल का स्वागत करने पहुंचे  वे ढोल ठमको और फूल-मालाओ के साथ सभी का  जबरदस्त  स्वागत किया गया । वे रैली निकलते हुए फरीदाबाद पहुंचे, ओल्ड फरीदाबाद, नेहरू कॉलेज और डीएवी कॉलेज पर भी  कुलदीप का स्वागत किया गया।शहर के युवाओ का उत्साह देखते ही बनता था क्युकी सभी कुलदीप की इस विजय श्री को देखते हुए, बहुत खुश थे। वही जब कुलदीप चौधरी जी नेहरु कॉलेज पहुँचे तो सभी ने उनका हर्षौल्लास से स्वागत किया |

कुलदीप चैधरी ने वार्ता में बोलते हुए बताया की मै पिछले 11 वर्षो से किकबॉक्सिंग खेल रहा हु बहुतसी प्रतियोगिताओ में भाग ले चूका हु - बहुत उतार चढ़ाव देख चूका हु पर खेल – खिलाडियों  को हमेशा सिखाता है कभी हार न मानना। क्युकी अभी तक किकबॉक्सिंग को  भारतीय ओलिंपिक संग और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संग से मान्यता नहीं मिली है तो अंतर राष्ट्रीय कार्येकमो में भाग लेने में बहुत परेशानी होती पर मेहनत और लगन अंत में सब ठीक हो ही जाता है।  अभीतक बहुत लोगो ने मुझपर अपना विश्वास बनाये रखा और उनके सहयोग से ये सम्भव हुआ की मै यहाँ पहुंच पाया जिसमे हमारे कोच साहब व अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जी का बहुत बड़ा हाथ है  साथ ही हमरे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल जी , हरियाणा के मंत्री श्री विपुल गोयल जी, सरकार में चैयरमेन श्री अजय गौड़ जी और बड़े भाई अमन गोयल है जिन्होंने मुझको हमेशा सहयोग किया है। मेरे परिवार, माँ - पिता जी और बहन हमेशा मेरे साथ खड़े रहे|  मै हमेशा इस प्रकार ही महनत करता रहूँगा और देश और शहर का नाम रोशन करूँगा। कुलदीप 2006 से बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग कर रहे है और अभीतक 12 राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लिया है वह 2016 में दक्षिण कोरिया आयोजित मार्शल आर्ट्स विश्वकप में पदक जीता,  2016 में पुहा दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2014  में आयोजित आयरलैंड के वरिष्ठ विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया। 2015 में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक, अपने नाम किया। 2013, तुर्की वरिष्ठ विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया 2012 में, इटली में आयोजित विश्व कप में एक कश्ये पदक जीता।

प्रेसवार्ता में वर्ल्ड एसोसिएशन किकबॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन के भारतीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार भी मौजूद थे। श्री कुमार ने बताया के वर्ष 1997 से भारत में खेले जाने वाला किकबॉक्सिंग आज विश्व भर में अपनी छाप छोड़ रहा है हर वर्ष भारतीय खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में मेडल जीत रहे है इस बार भी एशिया में भारतीय दल का  प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा जिसमे हमारे खिलाड़िया ने 2 गोल्ड,5 सिल्वर ,3 ब्रॉन्ज मैडल जीते है। खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिन प्रति दिन और अच्छा हो रहा है हम आगे आने वाली प्रतियागिताओं में और अच्छा करेंगे। यदि हम मान्यता की बात करे तो एशिया ओलंपिक्स संघ ने किकबॉक्सिंग को मान्यता दे दी है परन्तु अभी तक भारतीय ओलिंपिक संग और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संग से मान्यता मिलने का इंतजार है भारत सरकार और मंत्रालय के अधिकारियो में बात हो रही है आशा है की जल्दी ही हमको कामयाबी मिलेगी।इस मोके पर कुलदीप की बड़ी बहन वे ABVP की प्रदेश सहयोजक डॉ मीनू गोदारा, युवा नेता राहुल डगर, सूरज तेवतिया वे अन्य  साथी भी मौजूद रहे|