5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए एच.पी.वी. वैक्सीन की शुरुआत

बठिंडा और मानसा के सरकारी अस्पतालों में नवंबर महीने दौरान की जायेगी वैकसीनेशन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Sep-2017

राज्य में सरवाईकल कैंसर से महिलाओं को सुरक्षित करने के उद्वेश्य से सेहत और परिवार कल्याण, पंजाब द्वारो नवंबर महीनो में एच.पी.वी. वैक्सीन मुहिम की शुरुआत की जा रही है। सूबे में महिलाओं को छाती के कैंसर के बाद होने वाला सरवाईकल दूसरा कैंसर है। आज यहाँ एच.पी.वी. संबंधी तकनीकी विशेषज्ञ ग्रुप की आयोजित मीटिंग का नेतृत्व करते सेहत और परिवार कल्याण मंत्री पंजाब श्री ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार कैंसर से पीडि़त मरीजों को हर संभव मदद और इलाज देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सूबे के स्कूलों में पढऩे वाली सभी लड़कियोँ को सरवाईकल कैंसर से सुरक्षित करने के लिए ए.पी.वी. के टीके लगाए जाएंगे।सेहत मंत्री ने कहा कि बठिंडा और मानसा जिला में सरवाईकल कैंसर से पीडि़त मरीजों की संख्या पूरे पंजाब से अधिक है जिस कारण यह मुहिम का दूसरा पड़ाव इन दो जिलों में ही शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलों में दूसरे पड़ाव में छठीं कक्षा की सरकारी और प्राईवेट स्कूलों की छात्राओं के लिए बनाए गए विशेष प्रोग्राम अधीन टीकाकरण किया जायेगा। इस प्रोग्राम अधीन उन लड़कियों का भी टीकाकरण किया जायेगा जिन्हें को पहले पड़ाव में टीकाकरण करके सुरक्षित किया गया था।श्री महिद्रा ने विभाग के सीनियर अधिकारियों को हिदायत की कि इस प्रोग्राम अधीन तैनात मेडिकल अफसरों को माहिरों की तरफ से आवश्यक एच.पी.वी. संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाये। उन्होंनें कहा कि निश्चित किये गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला स्तर पर समितियं गठित की जाएँ जिससे दूसरे स्कूलों में शिफट हुए छात्राओं को ट्रैक किया जा सके।

उन्होंनें कहा कि लड़कियों के माँ बाप को भी टीकाकरण करने संबंधीे शिक्षित करके लड़कियों की सुरक्षा को यकीनी किया जाये।सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा यह वैक्सीन यूनीसफ के नेतृत्व अधीन खरीदी गई है जबकि इस संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन विश्व सेहत संस्था की तरफ से किया गया है।उन्होंने कहा कि इस कैंसर विरुद्ध प्रोग्राम अधीन दूसरे पड़ाव में सरकारी और प्राईवेट स्कूलों की लगभग 20,000 छात्राओं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला सूबा है जिस द्वारा टीकाकरण प्रोग्राम अधीन यह सेवा मुहैया करवाई जा रही है।सेहत मंत्री ने मीटिंग दौरान कहा कि यह टीकाकरण कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, सब -डिवीजनल अस्पताल और जिला अस्पतालों में मेडिकल अफसरों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन कीमती होने स्वरूप आम लोग इसको खरीदने में असमर्थ हैं जिसके लिए इस वैक्सीन की शुरुआत राज सरकार की तरफ से की गई है।इस मीटिंग में अन्य के अलावा श्रीमती अजंली भावरा प्रमुख सचिव सेहत और परिवार कल्याण, वरुण रूज़म मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय सेहत मिशन, राजीव भल्ला डायरैक्टर सेहत और परिवार कल्याण, विश्व सेहत संस्था के माहिर, डा. जी.बी. सिंह सहायक डायरैक्टर, डा. दीपिका इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च, डा. राजेश कुमार, स्कूल आफ पब्लिक हैल्थ पी.जी.आई. चंडीगढ़ और मेडिकल कालेजों के अफसर भी उपस्थित थे।