5 Dariya News

सूबा सरकार का नौजवानों को नशों खिलाफ प्रेरित करना है 'दौड़ता पंजाब मिनी मैराथन -ए.डी.जी.पी.

मैराथन दौड़ नशों खिलाफ उठाया गया सराहनीय कदम -ईशा कालिया

5 Dariya News

फाजिल्का 28-Sep-2017

सूबा सरकार द्वारा नौजवानों को नशों खिलाफ प्रेरित करने के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत सिविल प्रशासन के सहयोग से फाजिल्का पुलिस द्वारा शहीद -ए -आज़म सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर  दौड़ता पंजाब मिनी मैराथन को शुरू करने से पहले भारी संख्या में एकत्रित हुए नौजवानों को संबोधित करते ए.डी.जी.पी वैलफेयर -कम -आर्म्ड श्री संजीव कुमार कालड़ा ने कहा कि यह विलक्षण प्रयास नौजवानों के रचनात्मक भविष्य के लिए मार्गदर्शक साबित होगा। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर श्रीमती ईशा कालिया ने नौजवानों को नशों खिलाफ पे्ररित करते अपील की कि वह अपने देश और परिवार के सुनहरी भविष्य के लिए हमेशा नशों से दूर रहें।इस मैराथन दौड़ को आई.जी. बठिंडा जोन श्री एम.एस. छीना, डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज श्री रजिन्दर, डिप्टी कमिशनर फाजिल्का श्रीमती ईशा कालिया, डिप्टी कमिशनर मुक्तसर श्री सुमित जारगंल, के अलावा दिल्ली से ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च डिवैलपमैंट के एस.एस.पी. रैक के पुलिस अधिकारी श्री डी.एस. संधू, एस.एस.पी. डा. केतन बालीराम पाटिल द्वारा हरी झंडी दिखा कर नौजवान को रवाना किया गया। इस अवसर पर अमन और शान्ति का प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गए। इस दौरान नौजवानों को नशों खिलाफ जागरूक करने हेतु शपथ भी ली गई।

इस मैराथन दौड़ में जिले के सीमावर्ती गंावों के इलावा सूबा भर से 3000 लड़के और 500 लड़कियोँ द्वारा भाग लिया गया। यह दौड़ पुलिस लाईन के परेड मैदान से शुरू हो कर डी.सी. कंपलैक्स, संजीव सिनेमा चौंक, गौशाला रोड, शास्त्रीय चौंक, एम.आर.कालेज रोड से होती हुई 12 किलोमीटर का सफर तय करके आसफ वाला में स्थित शहादत स्मारक में समाप्त हुई।इस दौड़ दौरान लड़कों के वर्ग में से विनीत कुमार (अबोहर) पहले स्थान पर, जतिन्दर सिंह (तरनतारन) दूसरे स्थान पर और रोहित (अबोहर) तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में से सीमा देवी दसूहा (होशियारपुर) पहले स्थान पर, प्रभजोत कौर दसूहा (होशियारपुर) दूसरे स्थान पर और गुरप्रीत कौर (जालंधर) तीसरे स्थान पर रही।मैराथन दौड़ शुरू होने से पहले विभिंन स्कूली विद्यार्थियों की तरफ से पंजाब का प्रसिद्ध लोक नाच गिद्दा और भंगड़ा पेश किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा गत्तके जौहर भी दिखाऐ गए। इस मौके प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने शहीदे -ए -आजम सरदार भगत सिंह को याद करते हुये नौजवानों को नशों से बचने के लिए प्रेरित किया।इस मौके सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथारटी सी.जे.एम. श्री के.के.बांसल, बी.एस.एफ कमांडैंट श्री नरेश कुमार और श्री करन गिलहोत्रा आदि प्रमुख व्यक्ति विशेष तौर पर मौजूद थे।