5 Dariya News

जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने काली माता मंदिर में की कालरात्रि पूजा

पंचानंद गिरी बोले-अकाल मृत्यु से बचाती है कालरात्रि देवी

5 Dariya News

पटियाला 28-Sep-2017

श्री काली माता मंदिर में श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश अनंत विभूषित जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कालरात्रि पूजा की । जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने कहा कालरात्रि होने के कारण देवी माँ  अपने उपासकों को काल से बचाती हैं अर्थात उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती । इसी लिए सभी तंत्र मंत्र के उपासक इस दिन माँ की विशेष रूप से पूजा करते हैं । गिरी ने कहा कालरात्रि देवी के  नाम के उच्चारण मात्र से ही भूत, प्रेत, राक्षस, दानव और सभी पैशाचिक शक्तियां भाग जाती हैं । पंचानंद गिरी ने कहा इस दिन इनकी पूजा करने वाले साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित  होता है । कालरात्रि पूजा में श्री हिन्दू तख़्त,अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति एवं आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया व कालरात्रि देवी की पूजा की व सरबत  का भला माँगा व देश में अमन व शान्ति की व देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने की माँ दे प्रार्थना की। पूजा से पहला महामाई का भगवती जागरण किया गया जिसकी ज्योति प्रचंड  श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने की । जागरण में हजारों की संख्या में श्रधालुओं ने पहुंचकर माथा टेका । श्रीकाली माता मंदिर में आज पंचानंद गिरी ने अष्टमी  पर कंजक पूजन किया व सभी कंजकों से आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य,अखिल भारतीय हिन्दू  सुरक्षा समिति के राजेश केहर,भूपेन्द्र दीक्षित,विनती गिरी,स्वतंत्र पासी,श्री हिन्दू तख़्त के पंजाब प्रचारक वरुण मेहता,अमित जोशी,कुलवंत सिंह मानकपुर,संदीप पाठक,विनय सचदेवा,नितिन सूद,डॉ.  सरबजीत कौर,राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा,रोहित बंसल,परमिन्द्र भट्टी,जसमीत जस्सी,अशोक अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,कमल अग्रवाल,शिव गर्ग,मदन गिरी,हिमालय केहर,विश्वास गिरी,रेनू शर्मा,दीपक  भारद्वाज,नेपाली बाबा,रुपिंदर लोछ्म आदि मौजूद थे ।