5 Dariya News

वीरेश शांडिल्य ने अष्टमी पर कंजकों से आशीर्वाद लेकर खोले व्रत

शांडिल्य बोले-कंजकों पर बेटियों को दुर्गा समझकर पूजा जाता है वही अन्य दिनों इन बेटियों को दुत्कारा जाता है ऐसा क्यों ?

5 Dariya News

अंबाला 28-Sep-2017

अष्टमी पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान व श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार ने आज नवरात्र व्रत कंजक पूजन के साथ संपन्न किए । वहीं अष्टमी के शुभ अवसर पर  कजंकों का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने निवास पर भोजन करवाया । शांडिल्य ने माता रानी सुख- समृद्धि व सरबत के भले की कामना की । शांडिल्य ने मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अभियान की सराहना करते हुए कहा कि देश को बेटी को बचाने के लिए बड़े बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों की ज़रूरत नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर सख़्त क़ानून की ज़रूरत है व बेटी को बचाने  के लिए विज्ञापनों की जरूरत नहीं बल्कि बेटी की शिक्षा मुफ्त करने के कानून की जरूरत है l शांडिल्य ने कहा जहाँ देश में अष्टमी पर बेटियों को दुर्गा समझकर पूजा जाता है वही अन्य दिनों  इन बेटियों को दुत्कारा जाता है उनकी देख़बाल के लिए कोई नहीं । शांडिल्य ने कहा सब तरफ़ राजनीति हो रही है । शांडिल्य ने कहा अकसर हाइवे पर बेटियाँ ग़ुब्बारे व भीख माँग रही होती है  अगर पीएम मोदी इन छोटी बच्चियों की देखरेख के लिए कोई कमेटी गठित कर दें तो ऐसी बच्चियाँ 50 लाख से ज़्यादा नहीं होंगी । इस मौके पर पंकज शांडिल्य,वासु रंजन शांडिल्य,शिव रंजन  शांडिल्य,भूषण प्रकाश शर्मा,नीलम शर्मा,पारस शर्मा ने भी कंजकों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।