5 Dariya News

प्रदेश में 40 करोड़ की लागत से 11 नए बस अड्डों का निर्माण

5 Dariya News

शिमला 27-Sep-2017

परिवहन मंत्री जी.एस.बाली ने कहा कि प्रदेश में गत चार वर्षों के दौरान 12 नए बस अड्डों का निर्माण किया गया है, जिन पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत आई है। इनमें चम्बा, सांगला,  दुलैहर, नूरपुर, कोटली, चिड़गांव, रोहडू़, नगरोटा बगवां, मण्डी चरण-2, ऊना कार्यशाला, बरोह तथा चिन्तपूर्णी शामिल है। चिन्तपूर्णी बस अड्डा एवं बहुस्तरीय कार पार्किंग के निर्माण पर 30  करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। नगरोटा बगवां में कार्यशाला के निर्माण पर 4.86 करोड़ रुपये व्यय हुए है।श्री बाली आज यहां बस अड्डा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर  रहे थे।उन्होंने कहा कि 18.80 करोड़ रुपये की लागत से ठियोग, निरमण्ड, स्वारघाट तथा सुन्नी बस अड्डों का निर्माण कार्य अगले 20 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा जबकि ऊनाश् धर्मशाला  तथा कुल्लू बस अड्डों का निर्माण पीपीपी आधार पर अगले एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डों की तर्ज पर राज्य के सभी पुराने बस अड्डों की मुरम्मत व  आधुनिकीकरण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य में निर्मित सभी नए बस अड्डे आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इनमें महिला व पुरूषों के लिए अलग प्रतीक्षालय व शौचालय सुविधा के अलावा बच्चों को खेलने  के स्थल भी निर्मित किए गए है। प्रतीक्षालयों के बाहर विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कमरे वातानुकुलित है। उन्होंने कहा कि शिमला, कांगड़ा,  नगरोटा बगवां तथा मण्डी बस अड्डों पर बड़ी एलईडी सक्रीने स्थापित की जाएंगी।मंत्री ने कहा कि यात्रियों को सस्ती दरों पर अच्छा खाना उपलब्ध करवाने के लिए राजीव थाली योजना शुरू की  गई है जिसमें 25 रुपये में खाना उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। यह योजना बिलासपुर, ऊना, सोलन, मण्डी, चम्बा, नगरोटा बगवां, सुन्दरनगर तथा हमीरपुर में शुरू की गई थी और सकारात्मक  परिणाम सामने आएं हैं। राजीव थाली रामपुर, नूरपुर, कुल्लू, केलंग, धर्मशाला तथा शिमला में शुरू करने के लिए निविदाएं आमिंंत्रत की जा चुकी है।