5 Dariya News

मोदी सरकार ने अर्थ-व्यवस्था का भट्ठा बिठाया-भगवंत मान

गरीब ओर गरीब और व्यापारी-उद्योगपति भी किए कैश-लैस

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Sep-2017

आम आदमी पार्टी के प्रधान और मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने कहा कि केंद्र में प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा-अकाली दल की सरकार ने पूरे देश की अर्थ व्यवस्था का भट्ठा  बैठा दिया है।आज यहां जारी प्रैस ब्यान के द्वारा भगवंत मान ने कहा कि चंद कॉर्पोरेट घरानों और बहु-राष्ट्रीय कंपनियों को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए मोदी मंडल की तरफ से लिए जा रहे गलत फैसलों ने गरीब ओर गरीब कर दिए हैं। बेरोजगारों को करोड़ों की संख्या में रोजगार के चुनावी वायदे के उलट रोजगार पर लगे होने के बावजूद भी रोजगार छीन लिए है।  

नोटबंदी और जीएसटी ने रोजी-रोटी कमा रहे आम दुकानदारों और व्यापारियों की रोजी रोटी ही दांव पर लगा दी है। प्रधान मंत्री के कैश-लैस नारे पर व्यंग्य कसते भगवंत मान ने कहा कि ओर तो ओर माली तौर पर समर्थ उद्योगपतियों और व्यापारियों को भी कैश-लैस (जेब खाली) कर दिया है।भगवंत मान ने ताजा आर्थिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री की लोक विरोधी नीतियों के कारण पंजाब के व्यापारियों और उद्योगपतियों ने आज तक इतनी आर्थिक तंगी कभी नहीं देखी थी। हालत यह है कि विपरीत हालत के बावजूद जो उद्योगपति और व्यापारी पंजाब में अपना व्यापार-कारोबार कर रहे थे, उनके पास कच्चा माल खरीदने, ढुलाई करने और लेबर-कर्मचारियों को दिहाड़ी देने के लिए भी नकद पैसा ( कैश) नहीं है। करोड़ों अरबों रुपया के टैक्स रिफंड फंसे हुए है।पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बरसते भगवंत मान ने कहा कि आज हर बात में केंद्र सरकार का रोना-रोने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनावी वायदे करने वाले भी पंजाब के माली संकट से भलीभांति अवगत थे। भगवंत मान ने कैप्टन से मांग की है कि प्रधान मंत्री को चि_ियां लिखने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह 5 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक बढ़े टैक्सों से पंजाब सरकार के खजाने में आने वाले 6 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के हिस्से का टैक्स छूट दे कर किसानों, व्यापारियों और आम खप्तकारों को राहत दें। भगवंत मान व्यापारियों और उद्योगपति के पंजाब के कर और आबकारी विभाग की तरफ फंसे पड़े 300 करोड़ रुपए के रिफंड तुरंत वापस करने पर जोर दिया।