5 Dariya News

नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लोग ढाडी गायक ईदू शरीफ को दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता भेंट

सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री ने ईदू शरीफ की ओर मदद के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का दिया भरोसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Sep-2017

पंजाब के संस्कृतिक मामलों और पर्यटन मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अधरंग की बीमारी से ग्रस्त प्रसिद्ध ढाडी लोक गायक ईदू शरीफ के घर जा कर अपने के पास से दो लाख रुपए की  वित्तीय सहायता भेंट की। आज यहां मनीमाजरा स्थित ईदू शरीफ के घर यह वित्तीय सहायता भेंट करने के मौके कला परिषद के चेयरमैन डा.सुरजीत पातर, सैक्ट्री जनरल स. लखविन्दर सिंह  जौहल और डा.निरमल जोड़ा भी उनके साथ थे।स. सिद्धू को बीते दिनों फरीदकोट में बाबा फरीद मेले दौरान ईमानदारी अवार्ड के साथ सम्मान में एक लाख रुपए की इनाम राशि भी मिली जहां  उन्होंने ऐलान किया था कि इस इनाम राशि में अपने के पास से एक लाख रुपए ओर डाल कर कुल 2 लाख रुपए गरीबी और बीमारी के साथ जूझ रहे शिरोमणी ढाडी लोक गायक ईदू शरीफ की  मदद की जायेगी। स. सिद्धू ने अपने ऐलान से दो दिन बाद ही आज कला परिषद के पदाधिकारियों के साथ ईदू शरीफ के घर जा कर जहां 2लाख रुपए की राशि वित्तीय सहायता के तौर पर  भेंट की वहां परिवार को ओर भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने ईदू शरीफ के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की। उन्होनें कहा कि यह वित्तीय सहायता चाहे थोड़ी है परन्तु  इस में बाबा फरीद की दुआएं भी जुड़ी हैं। उन्होने इस नेक कार्य का सेहरा डा.सुरजीत पातर के सिर बांधा जिन्होनें ने ईदू शरीफ का मामला कला परिषद की मीटिंग में उनके ध्यान लाये थे।  उन्होने यह भी कहा कि डा.पातर के नेतृत्व में कला परिषद पंजाब के कलाकारों और साहित्यकारों की पूरी तरह संभाल करेगी।

इस मौके ईदू शरीफ और उनके पुत्र विक्की ने लोक तथ्य भरपूर गीत 'जिंदगी के रंग सज्जनागा कर भी सुनाया जिस पर स. सिद्धू ने ईदू शरीफ को दिलासा देते कहा कि जिंदगी के इस कठिन  दौर में वह उनके साथ खड़े हैं। ईदू शरीफ का परिवार जो आर्थिक तंगहाली में छोटे से घर में गुजारा कर रहा है, ने माँग की कि यदि उनको कोई जगह या घर मिले जाये तो बेहतर होगा। स.  सिद्धू ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वह इस संबंधी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के साथ बात करेंगे और सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी।इस अवसर पर बात करते हुये स.  सिद्धू ने कहा कि जिस तरह पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी की आर्थिक मंदहाली को देखते हुये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) द्वारा पूर्व क्रिकटरों को पैंशन देने का फैसला किया गया  था ताकि कोई भी खिलाड़ी बुढापे में आर्थिक मंदहाली का शिकार न हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के ऐसे अजीम फनकारों, साहित्यकारों और अन्य कलाकारों जिन्होंनें ने पूरी जिंदगी कमर्शियल  होने की बजाय लोगों को समर्पित सार्थक भरपूर कला को अर्पित कर दिया है, की बुढापे में सहायता के लिए ऐसा कौरपस फंड बनाने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि इस फंड बनाने बारे विचार  किया जायेगा ताकि किसी लोग नायक कलाकार को बुढापे में आर्थिक मुश्किलों का सामना न करना पड़े।इस मौके कला परिषद के चेयरमैन डा.सुरजीत पातर ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री स.  सिद्धू के शुक्रगुजार है जिन्होंने ने बिना किसी देरी के अपने  पास से पंजाब के महान ढाडी लोक गायक की वित्तीय मदद की है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कला परिषद जहां पंजाब की लुप्त  हो रही कलाओं, अमीर विरसे और संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए प्रयास करेगी वहां ईदू शरीफ जैसे फनकारों की संभाल के लिए भी कोई नीति बना कर सार्थक कदम उठाऐगी।