5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर द्वारा हेल्थ केयर और शिक्षा क्षेत्रों की ओर मजबूती के लिए सांझे प्रयासों का आहवान

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ केयर केन्द्रों में तबदील करने का ऐलान

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Sep-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्य को पुन: विकास के रास्ते पर लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सांझे प्रयास करने का आहवान किया है।'दी ट्रिब्यून की कोफी टेबल  बुक्क 'हेल्थ केयर की प्रमुख हस्तियां (डोएनज़ आफ हैलथकेयर) लांच करने के अवसर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा व्यक्त किया कि उनकी सरकार गत अकाली -भाजपा सरकार द्वारा  राज्य के लिए पैदा किये संकटों में से सूबे को बाहर निकाल लाएगी। उन्होंने मीडिया और समाज के विभिंन वर्गों के प्रतिनिधियों को पंजाब में विकास की तीव्र गति और तरक्की के लिए सरकार  के कंधो के साथ कंधा जोड़ कर काम करन की पुरज़ोर अपील की है।  सेहत संभाल क्षेत्र में वढ्ढमुल्ला योगदान डालने और लोगों के लिए सेहत भलाई के कामों को असरदार ढंग के साथ अमल  में लाने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अलग -अलग नामी शख़्सियतों को उन के उपरालों के लिए 'प्रतिष्ठा अवार्ड के साथ सन्मान किया।मानक सेहत सेवाओं और सहूलतें प्रदान करन को  अपनी सरकार का तरजीही प्रोगराम बताते मुख्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की तरफ से छोड़ी खजाने की दयनीय हालत और वित्तीय संकट के बावजूद वह सेहत और शिक्षा के क्षेत्र की  कायआकलप के लिए वचनबद्ध है।अपने संबोधन में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब में जनतक सेहत केंद्र बुरी हालत में हैं। मुख्य मंत्री ने उन की सरकार की तरफ से मूलभूत सेहत  केन्द्रों में बच्चों अंदर सेहत समस्याओं की जांच के लिए विशेष उपराले किये जाने का भी ऐलान किया।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राज अंदर सेहत सहूलतों में सुधार के लिए उन की सरकार मौजूदा मैडीकल कालेजों पटियाला और अंम्रितसर को फंड मुहैया करवाने साथ-साथ मोहाली में नया  मैडीकल कालेज स्थापित करन जा रही है जिस के साथ लोगों को आधुनिक सेहत सहूलतें प्रदान होंगी।मालवा क्षेत्र में एक मैडीकल कालेज स्थापित करन की ज़रूरत पर ज़ोर देते कैप्टन अमरिन्दर  सिंह ने कहा कि उन की सरकार राज में ओर मैडीकल संस्थायों की स्थापति के लिए विचार रही है। उन कहा कि यह बड़े मान और श्लाघा का विषय है कि भारतीय मैडीकल व्यवस्था दुनिया में  दूसरे नंबर पर है और दुनिया भर के लोग भारत में वाजिब दरों पर मानक सेहत सेवाओं और इलाज की हामी भरते हैं।पंजाब को पेश अलग -अलग समस्याओं की बात करते कैप्टन अमरिन्दर  सिंह ने कहा कि उन को पक्का यकीन है कि पंजाब एक बार फिर विकास के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा।उन कहा कि उन की सरकार शिक्षा और सेहत संभाल के क्षेत्र में लामिसाल सेवाओं  मुहैया करवाने के लिए पूरी ताकत लगाऐगी जिससे लोगों को यह प्राथमिक सहूलतें सुखदायक ढंग के साथ मुहैया करवाई जा सकें। उन कहा कि राज अंदर शिक्षा का स्तर हिमाचल प्रदेश और  सेहत सहूलतें केरला के मुकाबलो की हैं।ट्ब्यिून के मुख्य संपादक हरीश गधो ने कैप्टन अमरिन्दर को भरोसा दवायआ कि पंजाब के विकास के लिए चुके हर एक कदम में अदारा ट्रिब्यून उन के  साथ खड़ा है।राज को पेश समस्याओं की बात करते गधो ने कहा कि यह शुरुआती कठिनाईयाँ सुलझे हुए राजनीतिज्ञ कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से ज़िम्मेदारी की भावना के साथ हल कर  ली जाएंगी।कैप्टन अमरिन्दर जैसा मुख्य मंत्री मिलने को पंजाब की खुशकिस्मती इकरार देते गधो ने कहा कि उन के अदारे की तरफ से खबरें के द्वारा उभारे जा रहे मुद्दों का मकसद इतना को  लोग हित में सरकार से हल करवाना होता है।