5 Dariya News

कानून अपना काम करेगा, बादलों को उनके गुनाहों की सजा मिलेगी - सुनील जाखड़

बेअदबी के मामलों और नशों की बुराई संबंधी गत अकाली -भाजपा सरकार पर बरसे जाखड़

5 Dariya News

गुरदासपुर 24-Sep-2017

पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने आज ऐलान किया कि कानून अपना काम करेगा और गत बादल सरकार को उसके प्रत्येक गुनाह की सजा जरूर मिलेगी।आज यहाँ आगामी लोक सभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी वर्करों को संबोधित करते हुये श्री जाखड़ ने बेअदबी की घटनाओं और नशों की गंभीर समस्या के लिए पिछली अकाली -भाजपा सरकार की सख्त आलोचना करते हुये कहा कि यह घटनाएं पंजाब की अमन -कानून की व्यवस्था और स्थिरता को राह से हटाने के यत्नों का हिस्सा थे।गत बादल सरकार दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक पर सुखबीर बादल आगे आत्म -समर्पण कर देने का दोष लगाते श्री जाखड़ ने कहा कि गत सरकार दौरान किसानों को उनके उत्पादन का मूल्य भी नहीं मिला। कांग्रेस के प्रधान ने प्रकाश सिंह बादल को कड़े हाथों लेते कहा कि पहले तो बादल यह कहते थे कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते परन्तु अब जब मुख्यमंत्री ने किसानों का दो -दो लाख रुपए का कर्जा माफ कर दिया है तो पूर्व मुख्यमंत्री अब इसकी भी आलोचना कर रहे हैं।जाखड़ ने कहा कि जब भी बादल केंद्र में डाक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के पास जाते थे , तो उनको पंजाब के लिए जो भी चाहिए होता था, खुशी से दिया जाता था परन्तु मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के लोगों के हित में कुछ भी नही किया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उद्योगपतियों को तो अनावश्यक गफ्फे दे रही है परन्तु पंजाब के लोगों की बांह पकडने के लिए भी तैयार नहीं है।

जाखड़ ने सुखबीर बादल को सवाल किया कि उन्होंने लंगर पर जी.एस.टी. माफ करने का मसला प्रधानमंत्री के पास क्यों नहीं उठाया? उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अकाली नेता प्रधानमंत्री के पास किसी माँग के लिए जा नहीं सकता क्योंकि प्रधानमंत्री उसके पास बिक्रम सिंह मजीठिया पर इनफोरसमैंट डायरैक्टोरेट केस की फायल संबंधी बात छेड़ लेते हैं।जाखड़ ने केंद्र को 32000 करोड़ रुपए देने का बोझ पंजाब के सिर पर डालने के लिए सुखबीर सिंह बादल पर बरसते हुये इसको पंजाब के लोगों से बड़ा धोखा बताया। पंजाब कांग्रेस के प्रधान ने ऐलान किया कि वह इस मसले को लोक सभा में उठाएगे और सूबे का एक -एक पैसा वापस ले कर आऐंगे।जाखड़ ने केंद्रीय मंत्री अलफौंस कन्ननथानम की उस टिप्पणी की भी सख्त निंदा की जिसमें अलफौंस ने कहा था कि जो व्यक्ति दो -पहिया वाहन खरीद सकता है तो वह पेट्रोल के लिए भी पैसे अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की जन विरोधी भावनाओं का असल चेहरा नंगा करती है।गुरदासपुर लोक सभा हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार ने केंद्र सरकार के उस आदेश की सख्त शब्दों में आलोचना की जिस में यह कहा गया है कि ई -ट्रांसैकशन के लिए लोगों को पुलिस की तरफ से प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने इस आदेश को बेतुका बताया।भाजपा के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया पर चुटकी लेते श्री जाखड़ ने कहा कि वह अपने विरोधी की तरह गुरदासपुर में कारोबार नहीं करेंगे बल्कि क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा करेंगे।इस के बाद फतेहगढ़ चूडियां में श्री जाखड़ ने कहा कि बादलों ने पंजाब को दोनों हाथों लूटा। उन्होंने कहा कि 'राज नहीं सेवा Ó के नारे के विपरीत बादलों ने पंजाब के लोगों की नहीं बल्कि अपने परिवार की सेवा की है।