5 Dariya News

कांग्रेस को जोरदार झटका दीपईन्द्र सिंह ढिल्लो शिरोमणि अकाली दल में शामिल

शांति और भाईचारक एकता की नीति के कारण शिरोमणि अकाली दल ने लोगों के मनों में स्थाई जगह बनाई -प्रकाश सिंह बादल

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 12-Jul-2012

कांग्रेस पार्टी को बडा झटका देते हुये पार्टी के सीनीयर नेता  दीपईन्द्र सिंह ढिल्लो आज यहां शिअद के सरप्रस्त और मुख्यमंत्री  प्रकाश सिंह बादल ,शिअद के प्रधान और उपमुख्यमंत्री  सुखबीर सिंह बादल व यूथ अकाली के प्रधान व केबिनेट मंत्री  बिक्रम सिंह मजीठिया की उपस्थिति में शिअद में शामिल हो गये।उनका पार्टी में स्वागत करते हुये शिअद के सरप्रस्त  प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि  ढिल्लो के रूप में पार्टी को एक पढा लिखा, सूझवान और लोक हितो के लिए सरप्रस्त नेता मिला है। उन्होने कहा कि  ढिल्लो की शमुलियत से पार्टी को और ताकत मिली है इस अवसर पर कांगेे्रस पर निशाना साधते हुये  बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा फट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुये राज्य में ताकत हासिल करने की कोशिश की है जबकि शिअद ने हमेशा ही शांति और भाईचारक एकता बनाए रखने की नीति अपनाई जिस कारण पार्टी राज्य के लोगो के मनों में स्थाई जगह बना चुकी है  ढिल्लो के परिवार से अपनी पुरानी सांझ को याद करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपईन्द्र के पिता जस्टिस गुरनाम सिंह की सरकार दौरान अटारनी जनरल के रूप में  सेवा कर चुके है और इसके चलते उनके एक दूसरे के साथ काफी निकटतम संबध थे।  ढिल्लो को युवा और जोश भरपूर नेता बताते हुये  बादल ने कहा कि उनकेा आशा है कि वह आने वाले समय में भी पूरी शिदत और गंभीरता से लोगों की सेवा करते रहेगें। इस अवसर पर प्रैस कांफ्रैस दोैरान शिअद के प्रधान और उपमुख्यमंत्री पंजाब  सुखबीर सिंह बादल ने  दीपईन्द्र सिंह ढिल्लो की शिअद में शमुलियत क ो ऐतिहासिक पल बताते हुये कहा कि यह पल पंजाब में कांग्रेस पार्टी के तेजी से हो रहे खात्मे की निशानी हेै  ढिल्लो की पार्टी में शमुलियत को पार्टी के राज्य में 25 साल सेवाकरने के लक्ष्य की और एक अहम कदम बताते हुये  बादल ने कहा कि  दीपईन्द्र सिंह ढिल्लो की पार्टी मेें शमुलियत से शिअद का आधार और मजबूत हुआ है कंाग्रेस पार्टी को कडे हाथों लेते हुये  बादल ने कहा कि कांग्रेसी लीडरसिप का आम आदमी के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील व्यवहार होने के कारण पार्टी का राज्य से पूरी तरह सफाया हो रहा हेै शिअद प्रधान ने कहा कि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जोकि पूरी तरह लोगों की सेवा में सरप्रस्त है और इसके चलते शिअद-भाजपा सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। उन्होने आगे कहा कि  ढिल्लो जोकि  पंथक परिवार से संबध रखते है को पार्टी में अहमस्थान दिया जाएगा। अपने संबोधन में यूथ अकाली दल के प्रधान और केबिनेट मंत्री  मजीठिया ने कहा कि अपनी दृढता और वचनबद्धता के कारण  ढिल्लो लोगों के प्रिय है और यही कारण है एक आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडकर भी उन्होने विधान सभा चुनावों दौरान पचास हजार वोटों से अधिक वोट हासिल किये।  ढिल्लो को  पार्टी में स्वागत करते हुये उन्होने कहा कि  ढिल्लो जैसे सरप्रस्त और काबिल व्यक्ति के पार्टी में शामिल होन से अकाली दल को आने वाले दिनों में काफी लाभ मिलेगा।  प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया का धन्यवाद करते हुये  दीपईन्द्र सिंह ढिल्लो ने कहा कि उन्होने कांग्रेस पार्टी को इस लिए अलविदा कहा है क्येाकि इस लीडरसिप ने उनकी पार्टी वर्करों के लिए वचनबद्धता और दृढता पूरी तरह नजरअंदाज किया है।  ढिल्लो ने आगे कहा कि उन्होने दो दशक से भी अधिक कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया पंरतु पार्टी की लीडरसिप द्वाराउनके कार्य की बिल्कुल भी कदर नही की। उन्होने कहा कि  बादल की राज्य के लोगों के प्रति सहानुभूति और सेवा भावना व राज्य के पूर्ण विकास के लिए शिअद प्रधान के सपने को मुख्य रखते हुये उन्होने बिना किसी शर्त शिअद में शामिल होने का निर्णय किया है।