5 Dariya News

राणा केपी सिंह ने युवाओं में नियमों प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर दिया जोर

पंजाब विधान सभा के स्पीकर ने ओसीए नार्दन चैप्टर के तीसरे एडीशन द्वारा करवाई 'शिवालिक हिल ड्राइव को हरी झंडी देकर किया रवाना

5 Dariya News

एस.ए.एस नगर (मोहाली) 22-Sep-2017

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राना केपी सिंह ने आज यहाँ ओसीए (ओल्ड कोटोनियन एसोसिएशन) नार्दन चैप्टर द्वारा करवाई तीसरी 'शिवालिक हिल ड्राइव कार रैली को हरी झंडी देने से पहले अपने संबोधन में युवाओं में सड़कीय नियम प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है।उन्होंने कहा कि ऐसे समागमों के साथ जहाँ सड़कीय नियमों प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है वही बिशप कौटन स्कूल के पुराने विद्यार्थियों को अपनी यादें ताजा करने का भी मौका मिलता है। राणा केपी ने कहा कि उन्हें यह जान कर बहुत खुशी हुई कि ओसीए के अधिकतर सदस्य नामी शख्सियतें  हैं जिन्होंने कि अपनी -अपने क्षेत्रों और व्यवसायों में अच्छा नाम कमाया है। उन्होंने  इस कार रैली में हिस्सा लेने वालों को शुभ कामनाएँ दी और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए भी प्रेरित किया।'शिवालिक हिल ड्राइव कार रैली संबंधी अधिक जानकारी देते हुये ओसीए नार्दन चैप्टर के प्रधान मनवीर गुरों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में से 30 से अधिक शख्सियतें इस कार रैली में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि कार रैली 150 किलोमीटर का सफर तय करके बिशप कौटन स्कूल, शिमला में पहुंच कर समाप्त होगी।ओसीए नार्दन चैप्टर के सचिव डा. रवि शेर सिंह तूर ने बताया कि 'शिवालिक हिल ड्राइव कोई कारों की रेस नहीं है बल्कि इस में समय, स्पीड और दूरी का हिसाब रखा जाता है और यह सब कुछ कानून के दायरे में रह कर किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार रैली में हिस्सा लेने वालों को निर्धारित समय सीमा में रह कर निर्धारित जगह पर पहुँचना होता है। समय से पहले और देरी के साथ पहुँचने वालों के नंबर काटे जाते हैं और जो कार निर्धारित समय सीमा के अंदर रह कर दूरी तय करती है उस वाहन का चालक विजेता घोषित किया जाता है।