5 Dariya News

50,000 रुपए रिश्वत लेता सीनियर सहायक विजिलेंस द्वारा काबू

जमीन का रिकार्ड देने के बदले मांगें थे 1,20,000 रुपए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Sep-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज जालंधर में तैनात एक सीनियर सहायक को 50,000 रूपए की रिश्वत लेती रंगे हाथों काबू कर लिया गया।इस संबंधी जानकारी देते विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग में लैंड रिकार्ड जालंधर में तैनात सीनियर सहायक भुपिन्दर सिंह को शिकायतकर्ता गुरमेज सिंह निवासी गाँव लम्मे जिला कपूरथला की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। शिक ायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सीनियर सहायक द्वारा उसकी विरासती जमीन के पुराने रिकार्ड और पुनर्वास संबंधी जारी पत्रों की तस्दीकशुद्धा नकल देने के बदले 1,20,000 रुपए की माँग की गई और 50,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर देने हैं जबकि बाकी रहते पैसे रिकार्ड की नकल मिलने पर अदा करने के लिए कहा गया है।विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त दोषी सीनियर सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में आज 50,000 रुपए की रिश्वत लेते काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी दोषी विरुद्ध भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर स्थित थाने में मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।