5 Dariya News

विद्यार्थी कल्याण स्कीमें पारदर्शी ढंग से लागू करेंगे- साधु सिंह धर्मसोत

विभिन्न अनएडिड कालेज ऐसोसिएशनों द्वारा कल्याण मंत्री के साथ मुलाकात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Sep-2017

पंजाब के कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य के अनुसूचित जातियों और पिछड़ीं श्रेणियों के विद्यार्थियों से संबंधी कल्याण स्कीमों को पारदर्शी ढंग से लागू किया जायेगा।

पंजाब भवन, चण्डीगढ़ में आज पंजाब की विभिन्न अनएडिड कालेजों की एसोसिएशनों के साथ मुलाकात दौरान स. धर्मसोत ने कहा कि पंजाब सरकार सूबे के अनुसूचित जातियों और पिछड़ीं  श्रेणियों के विद्यार्थियों को समय के अनुरूप विकसित करने के लिए वचनबद्ध  है। उन्होंने भलाई विभाग के अधिकारियों को आदेश देते कहा कि इन वर्गों की भलाई के लिए जारी वजीफा स्कीमों  को लागू करने के लिए ओर पारदर्शी विधि अपनाई जाये। उन्होंने कहा कि वजीफा स्कीमों का उद्वेश्य  आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करना है जिससे वह समय  के अनुरूप बन सकें।भलाई मंत्री ने वफद की जायज माँगों को नियमों अनुसार हल करने का भरोसा देते कहा कि विद्यार्थी भलाई स्कीमें, सूबे और केंद्र सरकार के आपसी सहयोग के साथ चलतीं  हैं और इस संबंधी कोई भी तकनीकी समस्या पैदा होने पर उसके हल के लिए केंद्र सरकार के साथ विचार -विमर्श करके ही हल निकाला जा सकता है।

विभिन्न कालेज एसोसिएशनों के वफद द्वारा विद्यार्थियों की स्कॅालरशिप के बकाया फंडों को जारी किये जाएँ संबंधी बोलते स. धर्मसोत ने कहा बकाया फंडों को जारी करने के लिए उनके द्वारा  गत दिनों केंद्रीय न्याय और सशक्तिकरण मंत्री श्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात की गई थी, जिन्होंने बकाया फंड जल्दी ही जारी किये जाने का भरोसा दिया है। विभिन्न एसोसिएशनों के इन  नुमायंदों ने भलाई मंत्री को विस्तारपूर्वक ढंग से अपनी समस्याओं और माँगों संबंधी अवगत करवाया, जिन्हें स. धर्मसोत ने नियमों अनुसार हल करने का भरोसा दिया।इस अवसर पर श्री आर.  वेंकट रत्नम, प्रमुख सचिव, भलाई विभाग पंजाब, स. मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरैक्टर भलाई विभाग, स. राज बहादर सिंह, डायरैक्टर, एस.सी. सब -प्लान, अतिरिक्त डायरेक्टर भलाई श्रीमती  बिन्दु वालिया के अलावा पूर्व मंत्री स. इन्द्रजीत सिंह जीरा, नरसिंग कालेज एसोसिएशन के प्रधान श्री चरनजीत सिंह वालिया, बी.एड एसोसिएशन के प्रधान श्री जगजीत सिंह वालिया, पंजाब  अनएडिड कालेज एसोसिएशन के प्रधान डा. अंशु कटारिया, आई.टी.आई. एसोसिएशन के सीमांशू गुप्ता, बी.एड. एसोसिएशन (जी.एन.डी.यू.) के श्री सतवंत सिंह संधू, पोलिटैकनिक एसोसिएशन के  श्री रजिन्दर सिंह धनोआ और बी.एड कालेज एसोसिएशन के प्रधान जसनीक सिंह उपस्थित थे।