5 Dariya News

डोमिनिका में 'मारिया' तूफान से 15 मरे

5 Dariya News

रॉसेओ (डोमिनिका) 22-Sep-2017

 

कैरिबियन द्वीप डोमिनिका में तूफान 'मारिया' के दस्तक देने के बाद से अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लापता हैं। प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने गुरुवार रात घोषणा कर कहा, "अब तक हम 15 से अधिक लोगों को दफन कर चुके हैं। अगर अब कोई मौत नहीं हुई होगी तो यह चमत्कार होगा।"पांचवी श्रेणी के तूफान मारिया ने सोमवार को इस देश में दस्तक दी थी। इस तूफान ने डोमिनिका में घरों और बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया। ब्रिटेन ने डोमिनिका को सहायता भेजी है। स्केरिट ने प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण करने के दौरान देखे गए मंजरों को याद करते हुए कहा, "यह भयावह है, मैंने लगभग पूर्ण तबाही देखी।" उन्होंने कहा, "हमारे पास पानी, बिजली नहीं है और संचार के भी बहुत सीमित संसाधन हैं। मुख्य अस्पताल में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। यह बहुत कठिन है। यहां जेनरेटर भी नहीं है।"