5 Dariya News

विद्या स्टोक्स ने थानाधार पंचायत के लिए वाई-फाई सुविधा का किया शुभारम्भ

नव डिजिटल साक्षर लोगों को प्रदान किए गए निःशुल्क स्मार्ट फोन

5 Dariya News

शिमला 20-Sep-2017

प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान के अन्तर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा सूचना प्रद्यौगिकी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने आज यहां से वीडियो कॉनफ्रैंसिंग के माध्यम से थानाधार  पंचायत के लिए वाई-फाई सुविधा का शुभारम्भ किया। उन्होंने छः नव डिजिटल साक्षर लोगों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर निःशुल्क स्मार्ट फोन तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान  किए।श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 42,559 लोगों को कम्पयूटर, स्मार्ट फोन, सूचना प्रद्यौगिकी के डिजिटल  उपकरणों के प्रयोग विशेषकर डिजिटल अदायगी का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल उपकरणों के उपयोग के लिए 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। लोग इस कार्यक्रम के तहत  अपने निकटतम आम सेवा केन्द्र जिसे लोक मित्र केन्द्र कहा जाता है, में प्रशिक्षण ले सकते है।प्रशिक्षण प्राप्त छः वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें स्मार्ट फोन व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है में ननखड़ी  व बराच पंचायत के श्रीमती तारा देवी, श्रीमती विद्या देवी, श्री धर्मपाल वहक, श्री देवी सिंह, श्रीमती किरण देवी, श्रीमती हीरामणी तथा श्रीमती बीना देवी शामिल है। प्रधान सचिव, सूचना  प्रद्यौगिकी श्री जगदीश शर्मा तथा सूचना प्रद्यौगिकी विभाग के निदेशक श्री ललित जैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।