5 Dariya News

लोगों के साथ वायदा-खिलाफी करने में कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे को पिछाड़ा - भगवंत मान

बादलों को कभी भी माफ नहीं करेंगे पंजाब के लोग

5 Dariya News

चंडीगड़ 19-Sep-2017

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार और केंद्र में प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर  लोगों के साथ किए गए वायदों से मुकरने में एक दूसरे को पिछाड़ दिया है।आज यहां 'आप ओर से जारी ब्यान में भगवंत मान ने कहा कि गुरदासपुर उप-चयन दौरान आम आदमी पार्टी घर-घर  जा कर कांग्रेस और अकाली-भाजपा के सभी चुनावी वायदे याद करवाएगी। जबकि इन्हीं वायदों की बदौलत पहले भाजपा-अकाली दल ने केंद्र और पंजाब में सरकारें बनाई और फिर अब कैप्टन  अमरिन्दर सिंह ने 2017 में पंजाब के लोगों को गुमराह कर अपनी सरकार गठित की है। मान ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने साढ़े 3 वर्ष निकाल लिए हैं, परन्तु डा. स्वामीनाथन की  सिफारिशें और अनगिणत अन्य चुनावी वायदे लागू करने से सरेआम मुकर गई। उन्होंने कहा कि इस से बड़ा धोखा क्या हो सकता है कि जो भाजपा सत्ता से बाहर होते हुए डा. स्वामीनाथन की  सिफारिशों के नाम पर वर्षों तक राजनीति करके किसानों को भरमाती रही, सत्ता में आते ही अदालत में एफीडेविट देकर कह दिया कि उनकी सरकार डा. स्वामीनाथन की सिफारिशें लागू नहीं कर  सकती। भाजपा के इस गुनाह में आकली दल बादल ने बराबर साथ दिया, इस लिए पंजाब के लोग बादलों को कभी माफ नहीं करेंगे। 

मान ने कहा कि यदि अकाली-भाजपा अपने वायदे अनुसार 3 साल पहले डा. स्वामीनाथन की सिफारिशों को लागू कर देते तो आज पंजाब और देश का किसान और खेत मजदूर आत्महत्याएं  करने के लिए मजबूर न होता।मान ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर किसानों और कृषि पर निर्भर सभी वर्गों के साथ भाजपा की तरह ही सरेआम धोखा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  विधान सभा चुनाव मौके कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने हस्ताक्षर करके किसानों के साथ समूचे कर्जे पर लकीर मारने का लिखित में वायदा किया था, जिसमें सहकारी, सरकारी, प्राईवेट बैंकों,  सोसायटियां और आढ़तियों के कर्ज माफ करना शामिल था, परंतु सत्ता में आते ही इस वायदे को पूरा करने की बजाए पीछे हट गए। अब चंद किसानों के 2 लाख रुपए माफ करने की बातें  करने लगे हैं परन्तु अभी तक किसी का एक पैसा भी कर्ज माफ नहीं किया। बैंकों वाले किसानों की बैंकों में फोटो चिपकाने लग गए हैं। किसान जलील हो रहा है और ठगा सा महसूस कर रहा  है, जबकि खेत मजदूरों के कर्ज के बारे में कैप्टन सरकार आज तक चुप्पी साधे हुए हैं। मान ने कहा कि गुरदासपुर उप-चुनाव के दौरान किसानों और खेत मजदूरों समेत सभी वर्ग कांग्रेस और  भाजपा -अकाली दल को वायदा खिलाफी करने का सबक सिखाएंगे और आम आदमी पार्टी में विश्वास बहाल करेंगे, क्योंकि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार चुनावी वायदे पूरे करने में पूरे  देश में नए कीर्तिमान स्थापित करने लगी हुई है।