5 Dariya News

मानव संसाधन मंत्रालय ने सीजीसी झंजेड़ी कालेज को देश के बेहतरीन सफ़ाई पसंद शिक्षा संस्थान के तौर पर सन्मानित किया

देश भर के 40,000 कालेजों और 3500 यूनिवर्सिटियाँ में से बेहतरीन चुने गए 174 शिक्षा संस्थानों में झंजेड़ी कालेज हुआ शामिल

5 Dariya News

मोहाली 19-Sep-2017

भारत सरकार के मानवीय स्रोत मंत्रालय की तरफ से चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस  के झंजेड़ी कालेज को देश के सब से साफ़ सुथरे और ख़ूबसूरत शैक्षिक संस्थानों में शामिल किया गया है। देश  भर के 40,000 हज़ार के करीब कालेजों और 3500 यूनिवर्सिटियों के सर्वे करन के बाद 174  बेहतरीन  सफ़ाई पसंद शिक्षा संस्थानों को चुना गया है। मानवीय स्रोत मंत्रालय की तरफ से इस  पैरामीटर के चयन के लिए विद्यार्थियों पीछे शौचालयों की संख्या, होस्टल में सफ़ाई और शौचालय , पीने वाले पानी की स्वच्छता, पानी की बेहतरीन स्पलाई, रसोई में खानी बनाने के लिए  सफ़ाई और खाने की गुणवत्ता, कूड़ा करकट की सफ़ाई के इंतज़ाम, शिक्षा संस्थान के कर्मचारियों की तरफ से स्वच्छता का ध्यान रखना, कैंपस का हरियाली जैसे के लिए 85त्न नंबर दिए गए।  जब कि 15त्न नंबर कैंपस की सफ़ाई और स्वच्छता के लिए दिए गए।सीजीसी के डायरैक्टर जरनल डा. जी डी बांसल ने इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताने से कि इन सब पैरामीटर  अनुसार सीजीसी झंजेड़ी कालेज को देश के बेहतरीन 174 शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया। इस सम्बन्धित दिल्ली के अशोका होटल में रखे एक समागम दौरान मानव स्रोत मंत्रालय केंद्रीय  मंत्री प्रकाश जावेदकर ने सीजीसी झंजेड़ी कालेज को इस पुरुस्कार के साथ नवाजा।सीजीसी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने इस उपलब्धी के लिए समुच्चय टीम को बधाई देते हुए कहा कि  झंजेड़ी कालेज की स्थापना बेहतरीन शिक्षा सिखने के साथ साथ एक अलग तरह के कैंपस बनाने के तौर पर की गई थी,जिस की कि उदहारण दी जा सके। इस उपलब्धी को हासिल करन के  लिए झंजेड़ी कालेज में सफ़ाई और स्वच्छता का ख़ास ध्यान रखा  से जाता है। जो कि आगे ओर भी बेहतरीन तरीके साथ बढ़ाया जायेगा। जब कि इस से पहले भी अंत्र राष्ट्रीय ग्रीन फ्लैग  संस्था की तरफ से पहला भी पंजाब के बेहतरीन साफ़ और स्वच्छ के तौर पर सन्मान किया जा चुका है।