5 Dariya News

कोहली के वनडे शतकों से फर्क नहीं पड़ता : स्टीव स्मिथ

5 Dariya News

चेन्नई, 16-Sep-2017

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। स्मिथ ने कहा कि भारत ने उनसे अधिक वनडे मैच खेले हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक खेले गए 194 वनडे मैचों में 30 शतक जड़े हैं, वहीं स्मिथ ने 98 मैचों में आठ शतक लगाए हैं। विश्व के शीर्ष स्तरीय बल्लेबाजों पर नजर डाली जाए, तो कोहली और स्मिथ की तुलना हमेशा से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन, इंग्लैंड के जोए रूट और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स से की जाती है। इस बारे में स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत हमसे अधिक वनडे मैच खेलता है। मुझे नहीं पता कि विराट ने कितने मैच खेले हैं। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।"आस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, "मैं व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए चिंतित नहीं हूं। मैं यहां सीरीज जीतने आया हूं। भारतीय टीम में सात बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर कोई रन बनाने की क्षमता रखता है। हमारे गेंदबाजों को अच्छी प्रतिद्वंद्विता देनी होगी।"स्मिथ ने कहा कि विश्व कप के आयोजन से पहले आस्ट्रेलिया टीम 30 वनडे मैच खेलेगी और इन मैचों के दौरान एक अच्छी टीम के निर्माण के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।आस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि इस सीरीज में शिखर धवन का न होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। स्मिथ ने कहा कि ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे और एरॉन फिंच के टीम में शामिल न होने से टीम पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।