5 Dariya News

समाज की बुराईयों पर आधारित है फिल्म ‘इक ओंकार दी रेवोलुशन’

फिल्म पेशकश है तलविंदर सिंह ‘मुसाफिर’ की जिसे डायरेक्ट किया है अविरल राज शर्मा ने नानक फिल्म इन्टर्नैशनल के बैनर अधीन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Sep-2017

इक ओंकार अपने आप में ही ये दर्शाता है और संदेश देता है की सभी को समाज में एकता बनाई रखनी चाहिए। हर व्यक्ति को गुरू की शिक्षा को ध्यान में रखना चाहिए और फिर सब प्यार के जारिए एकता कि राह पर चल सकतें हैं और अगर हम सिर्फ इसी राह को अपनाए तो एक शांत जिंदगी जी सकतें है। फिल्म इक ओंकार समाज में फैली बुराईया जैसे की नशा, भ्रष्टाचार, रेप, खून और अधर्म की सच्चाई दिखाएगी और उसके बारे में लोगों को जागरूक करेगी। फिल्म को नानक फिल्म इन्टर्नैशनल के बैनर के अधीन बनाया गया है जो की पेशकश है तलविंदर सिंह ‘मुसाफिर’ की और इसे डायरेक्ट किया है अविरल राज शर्मा ने।फिल्म की स्टार कास्ट में शविंदर महल, सुखदीप सिंह और हरप्रीत सिंह पिटा मुख्य किरदार में नज़र आएंगे, वहीं फिल्म की फिमेल लीड हैं मेघा शर्मा। फिल्म पंजाब के कुछ काले पन्नों पर रोशनी डालेगी और आज के युवा को जागरूक करेगी ताकी वो समाज की बुराइयों से लड़ सकें। वहीं फिल्म एक सिख नौजवान की हिम्मत को भी दर्शाएगी जो समाज की बुराईयों के खिलाफ आवाज़ उठाता है।

फिल्म के डायरेक्टर अविरल राज शर्मा ने कहा की, “ये फिल्म बनाना मेरे लिए एक चौनोती से कम नहीं था क्योंकि जब आपको पता हो की फिल्म के साथ धार्मिक भावनाए जुड़ी है तो आपको और सचेत रहना पड़ता है। फिल्म के जरिए हमने लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की है खासकर के युवाओं को ताकी वो आगे आए और समाज को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाए। हालाकी फिल्म एक नौजवान की और उसके द्वारा की गई कोशिशों की कहानी बयान करेगी”।फिल्म के प्रोड्यूसर तलविंदर सिंह मुसाफिर ने कहा की, “हमनें इस फिल्म में काफी मेहनत की है और आज की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। समाज में काफी बुराईयां है और ये फिल्म उनके प्रति जागरूकता फैलाएगी और युवाओं को आगे आने की प्रेरणा देगी। मैं उम्मीद करता हूँ की लोग हमारी इस मेहनत और विचार को पसंद करेंगे और अपना सहयोग देंगे”।फिल्म के इग्ज़ेक्यूटिव प्रोड्यूसर है हरसिमरन कौर और सतबीर सिंह राठौर। फिल्म का म्यूज़िक दिया है दलेर मेहंदी, सुक्षिंदर सिंह शिंदा, विक्रम एन विक्रम और सरबजीत सिंह मरवाहा। लिरिक्स दिए हैं झलमन सिंह टांडा, जैग्स माइनर और बलजीत नूर। फिल्म का म्यूज़िक येलो म्यूज़िक के अधीन बनाया गया है और फिल्म को ग्लोब मूवीज़ के जरिए डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा जिसके ऑनर हैं विवेक ओहरी।