5 Dariya News

पंजाब सरकार शीघ्र ही राज्य स्तरीय विजिलेंस दिशा-निर्देश लागू करेगी-करन अवतार सिंह

चीफ विजिलेंस अफसरों को दागी अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची सचिव विजिलेंस को भेजने के निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Sep-2017

पंजाब सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त करने और सरकारी विभागों में कामकाज की व्यवस्था को सुचारू करने के उद्धेश्य से शीघ्र ही पंजाब विजिलेंस दिशा-निर्देश अमल में लाएगा।इस संबंधी जानकारी देते पंजाब के मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले ही राज्यभर के चीफ विजिलेंस अफसरों  को इस संबंधी विभिन्न दिशा-निर्देश और हिदायतें जारी कर दी हैं ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जा सके। उन्होंने बताया कि विजिलेंस मामलों की सही जांच और फॉलोअॅप के लिए विजिलेंस विभाग विशेष दिशा-निर्देश तैयार करेगा जोकि केन्द्रीय  विजिलेंस आयोग की तजऱ् पर होंगे तथा इन दिशा-निर्देशों को वैबसाइट पर भी डाला जाएगा।यहां विभिन्न विभागों, कार्पोरेशनों, बोर्डों आदि के सी वी ओज़  की राज्य स्तरीय बैठक की अयक्षता करते मुख्य सचिव ने कहा कि समूह सी वी ओज़ अपने-अपने विभागों के दागी व भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची सचिव विजिलेंस को भेंजे। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सी वी ओज़ को अपने विभागों के मुखियों, प्रबंधकीय सचिवों तथा सचिवों विजिलेंस  के साथ महीनावार बैठके करने के भी निर्देश दिए ताकि दागी कर्मचारियों की जो शिकायतें विजिलेंस ब्यूरो द्वारा विभाग को जांच के  िलए भेजी जाती हैं उनकी सही पैरवी हो सके।

इस अवसर पर सचिव विजिलेंस विवेक प्रताप सिंह ने सी वी ओज़ की भूमिका संबंधी अपने विचार पेश किए और कहा कि उनका विभाग विभिन्न विभागों और विजिलेंस ब्यूरो के बीच अहम कड़ ी की भूमिका अदा करेगा। विशेष सचिव विजिलेंस अरूण सेखड़ी अपने स्वागती भाषण दौरान विजिलेंस अधिकारियेां को अपनी जिम्मेवारियां तनदेही से निभाने के लिए प्रेरित किया।विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर श्री वी के उप्पल ने कहा कि प्रत्यक्ष तौर पर लोक कार्यों से जुड़े हुए विभिन्न विभागों में होती धांधलियों और अनियमितताओं पर नज़र रखना मौजूदा समय की मुख्य आवश्यकता है ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके ।उन्होंने आगे कहा कि विभागों ने  अपने स्तर पर विजिलेंस सिस्टम को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा दागी अधिकारियों/ कर्मचारियों को सुनाई जाने वाली सजाओं में देरी की जाती है जबकि यह सी वी ओज़ की डयूटी है कि वहइस संबंधी समीक्षा करें और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दें। उन्होंने यह प्रस्ताव भी रखा कि केन्द्रीय विजिलेंस आयोग की तजऱ् पर पंजाब में भी बेस्ट सी वी ओज़ अवॉर्ड दिया जाए।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त एम के तिवाड़ी, डी जी पी प्रबंध, जी नागेश्वर राए, डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो, सुनील कुमार, अतिरिक्त प्रमुख चीफ कंज़रवेटर ऑफ फोरैस्ट, काहन सिंह पन्नू चेयरमैन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बेार्ड, सी सिबन, डायरेक्टर ग्रामीण विकास व पंचायतें, के के यादव डायरेक्टर स्थानीय सरकार व शिव कुमार वर्मा, आई जी आदि मौजूद थे।