5 Dariya News

हिमाचल के लिए 338 करोड़ की सिंचाई योजनाएं स्वीकृतः विद्या स्टोक्स

5 Dariya News

शिमला 14-Sep-2017

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 338.18 करोड़ रुपये लागत की 111 नई सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने आज यहां कहा कि ये योजनाएं राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों के कारण केन्द्र सरकार से स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर कार्य आरम्भ करने के लिए पहले चरण में पहली किश्त के रूप में 49.28 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर आगामी वर्ष में 17679 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के अन्तर्गत लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक ’हर खेत को पानी’ के अन्तर्गत 111 योजनाओं में से कांगड़ा में 40 योजनाएं, मण्डी में 8, कुल्लू में 13, किन्नौर में 1, शिमला में 28, सिरमौर में 9, बिलासपुर में 3, चम्बा में 1 तथा सोलन, ऊना, हमीरपुर व लाहौल एवं स्पिति प्रत्येक में 2 योजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक गांव तथा बस्ती को पेयजल आपूर्ति तथा किसानों को सभी उपलब्ध स्त्रोतों से उपयुक्त सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।श्रीमती स्टोक्स ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रथम चरण का कार्य जल्द से आरम्भ करने तथा इसे शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि राज्य के लघु व सीमांत किसान इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।