5 Dariya News

केंद्र सरकार भलाई स्कीमों की 1269 करोड़ की बकाया राशि तुरंत जारी करें-साधु सिंह धर्मसोत

कल्याण मंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात, गहलोत ने बकाया राशि जल्द जारी करने का दिया भरोसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Sep-2017

पंजाब के अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणियों और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने भारत सरकार को पंजाब सूबे से सम्बन्धित विभिंन कल्याण स्कीमों के कुल 1269 करोड़  रुपए के केंद्रीय हिस्से बकाया राशि तुरंत जारी करने की माँग की है।आज नयी दिल्ली के में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरन मंत्री श्री थावर चंद गहलोत के साथ मीटिंग बाद में स. धर्मसोत ने बताया कि सूबे के अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और कम संख्या वर्ग के विकास के लिए चलाईं जा रही विभिन्न भलाई स्कीमे केंद्रीय हिस्से के 1269 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ बकाया हैं, जिन्हें तुरंत जारी किये जाने के लिए श्री थावर चंद गहलोत तक पहुँच की गई है।स. धर्मसोत ने बताया कि साल 2016 -2017 के प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. स्टूडैंट्स (9वीं और 10वीं) के 1842.11 लाख, प्री- मैट्रिक मलीन व्यवसाय स्कीम के 48.71 लाख, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॅार ओ.बी.सी. स्टूडैंट्स स्कीम के साल 2011 -12 से साल 2016 -17 के 2800 लाख रुपए केंद्र की तरफ बकाया पड़े हैं।कल्याण मंत्री ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॅार एस.सी. स्टूडैंट्स स्कीम के लिए 1046 करोड़ 47 लाख और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फार ओ.बी.सी. स्टूडैंट्स स्कीम के 8469 लाख रुपए भारत सरकार की तरफ बकाया हैं। उन्होंने बताया कि बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के 7633.09 लाख रुपए जबकि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 5 करोड़ 60 लाख रुपए जारी करने बकाया हैं।स. धर्मसोत ने बताया कि हमारी सरकार सूबे के एस.सी., बी.सी. और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ सम्बन्धित लोगों को भलाई स्कीमों का लाभ समय पर देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सूबे के साथ सम्बन्धित भलाई स्कीमे केंद्र द्वारा अभी तक जारी की गई राशि के प्रयोग सर्टीफिकेट भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत ने सूबे के भलाई विभाग से सम्बन्धित बकाया राशि को जल्द जारी कर देने का भरोसा दिया है।