5 Dariya News

राष्ट्रीय ध्वज का मान -सम्मान करने संबंधी निर्देश जारी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Sep-2017

पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के मान -सम्मान संबंधी जरूरी निर्देश जारी किये गर्ये हैं। इस संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र की कापी राज्य की सभी डिवीजनों के आयुक्तों और उपायुक्तों को भेजकर लिखा गया है कि फ्लैग कोड की किसी भी प्रकार की उल्लंघन होने पर सम्बन्धित अधिकारी /व्यक्तियों /संगठनों विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इन हिदायतों में ध्वज के प्रयोग, फहराने, दूसरे देशों के ध्वजों के साथ लाने और झंडे को सलामी देने समय ध्यानयोग बातों संबंधी बताया गया है।इस संबंधी ओर जानकारी देते एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महत्वपूर्ण दिवस, संास्कृतिक प्रोग्रामों और खेल मौके कागज के बने झंडों का प्रयोग करने की हिदायतें जारी की गई हैं और समागम बाद पूरे मान -सम्मान के साथ झंडे को नष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा इस लिए जरूरी है जिससे समागम वाले स्थान पर जगह -जगह झंडों को जमीन पर न फैंक कर उसके निरादर से बचा जा सके।