5 Dariya News

इटली के हीरा ग्रुप द्वारा पंजाब में अति -आधुनिक एफलूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव

हीरा ग्रुप के वफद द्वारा लंदन में मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग, सूबे में अध्ययन के लिए शीघ्र ही एक टीम भेजी जाएगी

5 Dariya News

लंदन 13-Sep-2017

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की औद्योगिक पक्षीय नीतियाँे से उत्साहित होकर इटली के बहु -उपयोगी हीरा ग्रुप ने बी.ओ.टी. आधार पर पंजाब में औद्योगिक अवशेषों कनवरजन प्रोजैक्ट स्थापित करने में भारी रूचि दिखाई है।यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कंपनी के एक उच्च स्तरीय वफद ने दी जो मंगलवार सायं उन्हें मिला। मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति दौरान वफद ने पंजाब के प्रमुख शहरों में औद्योगिक अवशेषों से बिजली पैदा करने का सुझाव पेश किया जो कि सूबे में प्रदूषण से निपटने के लिए मददगार होगा।

मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए सुझावों मुताबिक वफद ने ठोस प्रोजैक्ट के लिए सूबे में एक अध्ययन करवाने पर भी सहमति व्यक्त की। वफद ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन का ग्रुप जल्दी ही लुधियाना और जालंधर में एक तकनीकी टीम भेजेगा जो कि बड़ी संख्या स्थानीय उद्योगों द्वारा पैदा किये जाते तरल अवशेषों की किस्म का विश्लेषण करेगा और उस के बाद एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेगा।मीटिंग के बाद विस्तार से जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गु्रप के डी.एस.एस.आई. ग्लोबल लिमटिड के उप चेयरमैन अदित्तया खन्ना के नेतृत्व में वफद ने कहा कि प्रस्तावित ट्रीटमेंट प्लांट अति -आधुनिक सुविधाओं वाला होगा।प्रस्ताव का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने हीरा ग्रुप को इस उद्यम के लिए सरकार की तरफ से पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने वफद को बताया कि उन की सरकार की तरफ से सूबे में बिजनस को आसान बनाने के लिए अनेकों कदम उठाए गए हैं।मुख्यमंत्री ने इटली और यूरोप में वातावरण सेवाओं, ऊर्जा स्रोतों और वाटर साईक्लिंग में कंपनी द्वारा प्रबंधन के क्षेत्र में से कोशिशों की सराहना की। उन्होंने द्विपक्षीय हितों वाले दूसरे क्षेत्रों में भी इस ग्रुप के साथ हिस्सेदारी की संभावनाओं का पता लगाने का सुझाव दिया।