5 Dariya News

विजिलेंस द्वारा काबू किये इंस्पेक्टर से नगदी सहित हेरोइन, भुक्की, शराब और नशीली गोलियाँ बरामद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Sep-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर जिले के अमीर खास थाने में तैनात एस.एच.ओ.साहिब सिंह को गत दिवस रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने उपरांत उसके निवास स्थान से हेरोइन, भुक्की, नशीली गोलियाँ, नगदी और 15 मोबाइल बरामद किये हैं।इस संबंधी जानकारी देते ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना अमीर खास, फिरोजपुर में तैनात इंस्पेैक्टर साहिब सिंह को विजय कुमार निवासी जलालाबाद की शिकायत पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता  की तरफ से पहले ही दोषी थानेदार को एक लाख बीस हजार रुपए दिए जा चुके थे और अब उसकी जब्त की गई गेहूँ और ट्रक को सुपुर्ददारी पर प्राप्त करने क ी एवज में 50 हजार लेते थानेदार को रंगे हाथों काबू कर लिया और भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की धारा 7,13(2)तहत विजिलेंस थाना फिरोजपुर में केस दर्ज कर लिया है।विजिलेंस द्वारा काबू किये थानेदार के दफतर और घर की तलाशी की गई जिस में दफतर में उसके पास से 4500 रुपए नगद, 1 मोबाइल फोन, स्टेट बैंक आफ पटियाला के 2 चैक बरामद किये हैं जिन में से एक चैक पर 1,50,000 रुपए और दूसरे चैक पर 1,00,000 रुपए की राशि भरी हुई थी और चैक पर हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के हस्ताक्षर किये हुए थे। इसके अलावा दोषी के टेबल के दराज में से 20000 रुपए की नगदी भी बरामद की।प्रवक्ता ने आगे बताया कि दोषी के घर की तलाशी दौरान 6 बोतलें अंग्रेजी शराब,   580्रग्राम चूरा पोस्त, 4.8 ग्राम हेरोइन, 89 नशे की गोलियाँ और 7.7 ग्राम पीले रंग का नशीला पदार्थ और 15 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।प्रवक्ता ने आगे बताया कि दोषी थानेदार खिलाफ पंजाब कर एक्ट 61 अधीन और एन.डी.पी.एस एक्ट 15, 21, 22, 61, 85 अधीन पुलिस थाना जलालाबाद जिला फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है।