5 Dariya News

पंजाब यूनिवर्सिटी चुनावों में बड़ी जीत प्राप्त करने वाली एनएसयूआई की टीम द्वारा केबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात

5 Dariya News

खरड़ 12-Sep-2017

पंजाब यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ की स्टूडेंटस चुनावों में बड़ी जीत प्राप्त करने एनएसयूआई की टीम ने आज केबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के साथ उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।इंडियन नैशनल कांग्रेस के जनरल सचिव श्री राहुल गांधी के साथ मुलाकात उपरांत एनएसयूआई की टीम के सीनियर कांग्रेस नेता श्री सन्नी मेहता के नेतृत्व में स. चन्नी से आशीर्वाद लेने पहुंचे।एनएसयूआई के पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ के नये चुने गये प्रधान जश्र कम्बोज व अन्य पदाधिकारियों ने स. चन्नी से विद्यार्थी चुनाव संबंधी व भविष्य में विद्यार्थी कल्याण कार्यो संबंधी चर्चा की।पंजाब के केबिनेट मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने एनएसयूआई की समूची टीम और कार्यकर्ताओं को बधाई देते कहा कि कांग्रेस का यह इतिहास रहा है कि वह मेैरिट के आधार पर नवयुवकों का चयन करती है उन्होंने पंजा यूथ कांग्रेस की गत चुनावों की का उदाहरण देते कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मैरिट के आधार पर नवयुवकों को आगे बढऩे का अवसर दिया है ताकि वह राज्य की तरक्की में अपना सकारात्मक योगदान डाल सकें।स. चन्नी ने कहा कि जहां पंजाब पर कांग्रेस पार्टी सुचारू शासन देने के लिए वचनबद्ध है, वहीं राज्य के नवयुवकों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने को भी यकीनी बना रही है। उन्होंने एनएसयूआई के सदस्यों को भविष्य में अच्छे व सार्थक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।इस अवसर पर हरजिंदर सिंह जौेनी, सुखजीत जीरा, मनदीप संधू, जीवनजोत चाहल, सचिन गालिब, मनिंदर ग्रेवाल और गुरजोत संधू भी उपस्थित थे।