5 Dariya News

इतिहास में पहली बार होगा छमांहु नाग और वालु नाग का भव्य मिलन

पांच दिनों तक गोपालपुर पंचायत के कलिउण में चलेगा उत्सव,सैकड़ों गांव के हजारों लोग लेगें उत्सव में भाग

5 Dariya News

कुल्लू 11-Sep-2017

हिमाचल की पावन धरा पर देवी देवताओं का अपना एक विशेष महत्व होता है और जब देव मिलन इतिहास में पहली वार हो रहा हो तो लोगों का सैलाब उमड़ आता है। ऐसा ही कुछ नजारा होगा गोपालपुर तथा थाटीविड़ पंचायत के लगभग 60 गांव के अराध्य देवता छमांहु नाग तथा चेथर तथा खावल क्षेत्र के अराध्य देवता वालुनाग के मिलन पर। बताते चले कि देव मिलन का यह अनुठा संगम इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा ।देव मिलन की इस अनुठी परम्परा का आरम्भ अश्वन सक्रांती अर्थात 16 सितम्वर को बडाग्रां में शयरी उत्सव के साथ होगी । पहले दिन बड़ाग्रां में शयरी मेंले का आयोजन किया जाएगा और दुसरे दिन चेथर घाटी के अराध्य देवता वालु नाग गोपालुपर में कलिउण में अपने पुरे लाव लश्कर के साथ अपने हजारों हारीयानों के साथ पंहुचेगें इस देव मिलन के अवसर पर सैंकड़ों गांव के हजारों लोग भाग लेंगे इतिहास में पहली बार होने बाले इस मिलन का समारोह पांच दिनों तक चलता रहेगा जिसमें हर रोज सैंकड़ों लोग लोक नृत्य के माध्यम से इस देव मिलन के गवाह बनेगें देवता छमांहु नाग के कारदार मोहन सिंह ,पुजारी महेन्द्र शर्मा ,गुर चेत राम एवं जयसिंह ,धामी कर्म सिंह ,भंडारी तेजासिंह,पालसरा लुदरचंद,एंव इच्छा राम नम्बरदार, ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता छमांहु नाग तथा वालुनाग के इस ऐतिहासिक मिलन को लेकर दोनों क्षेत्रों में भारी उत्साह है जिसमें भारी संख्या में लोगों के शरिक होने की पुरी संभावना है वहीं उन्होने कहा कि इस मिलन से जहां देव समाज को भारी वल मिलेगा वहीं इससे समाज में आपसी भाई चारे का संदेश भी मिलेगा।