5 Dariya News

गौरी लंकेश हत्याकांड की एनआईए से जांच हो : मायावती

5 Dariya News

लखनऊ 07-Sep-2017

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में हुई जघन्य हत्या को प्रथम दृष्टया एक बड़ी साजिश का हिस्सा मानते हुए इस मामले के साथ-साथ नरेंद्र डावोलकर, गोविंद पनसारे व एम.एम. कलबुर्गी जैसे लेखकों की हत्या की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार कुछ अंतराल के बाद हो रही इस प्रकार की जघन्य हत्याओं के मामलों में केवल निंदा नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को गंभीरता दिखानी होगी।पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को अत्यंत ही दुखद व निंदनीय बताते हुए मायावती ने जारी एक बयान में कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष विचारों वाले लेखकों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों की जिस प्रकार से एक के बाद एक लगातार हत्या हो रही है, तथा विभिन्न प्रकार से अन्य लोगों को भी देशभर में आतंकित किया जा रहा है, उसकी गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार की एनआईए की जांच जरूरी है, क्योंकि प्रथम ²ष्टया ये सभी मामले एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगते हैं, जिसके पीछे मजबूत लोगों का दिल, दिमाग व धन लगा हुआ है। मायावती ने कहा कि देशहित में गोरक्षा, लव जेहाद, एंटी-रोमियो, घर वापसी आदि मामलों के प्रति केंद्र व राज्य सरकारों को गंभीरता दिखानी चाहिए जो कि अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिला है। यह देश के लिए बड़ी चिंता की बात है।