5 Dariya News

अमेरिका ओपन से बाहर होने पर निराशा नहीं : रोजर फेडरर

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 07-Sep-2017

अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि उन्हें अमेरिका ओपन से बाहर होने पर कोई निराशा नहीं है। उल्लेखनीय है कि अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में फेडरर को मात दी। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोटरो ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6(8), 6-4 से मात देकर बाहर कर दिया।मैच के बाद अपने बयान में फेडरर ने कहा, "सच कहूं तो, मैं इस हार से निराश नहीं हूं। मेरे लिए यह टूर्नामेंट काफी मुश्किल था। इसमें आगे बढ़ते हुए मुझे हर मैच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।"स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर ने कहा, "कई मायनों में देखा जाए, तो मैं काफी खुश हीं। इसलिए, मैं हार से निराश नहीं हूं। यह साल मेरे लिए अच्छा रहा है। दुभाग्र्य से क्वार्टर फाइनल के मैच में पोटरो मुझसे बेहतर खिलाड़ी निकले।"