5 Dariya News

विजिलेंस द्वारा होमगार्ड का जि़ला कमांडैंट 40 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 07-Sep-2017

विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध चल रही मुहिम दौरान पंजाब होमगार्ड बठिंडा में तैनात जि़ला कमांडैंट केवल कृष्ण को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जि़ला कमांडेंट केवल कृष्ण को शिकायतकर्ता प्रितपाल सिंह, निवासी गली बंगी हाउस, जि़ला बठिंडा की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसके विरूद्ध वर्ष 2008 दौरान जि़ला फिऱोज़पुर में मुकदमा दर्ज हुआ था जिस कारण उसको होमगार्ड विभाग में से काल आउट कर दिया गया था। अदालत द्वारा इस मुकदमें में उसे दोषी करार दिया गया था परंतु होमगार्ड विभाग द्वारा सरकार के  निर्देशों मुताबिक उसकी सजा तीन वर्ष से कम होने के कारण उसको दोबारा ज्वाइन करवा लिया था। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि गत् कुछ समय से जि़ला कमांडैट केवल कृष्ण द्वारा उसकी फाइल की दोबारा पड़ताल करने के बहाने उसे डराया जा रहा था कि उसे अदालत द्वारा आरोपी करार दिया गया है। इसलिए वह नौकरी नहीं कर सकता। जिस कारण कमांडैंट केवल कृष्ण ने उसे नौकरी पर बरकरार रखने के लिए 50,000 /-रुपए बतौर रिश्वत की मांग की।विजिलेंस द्वारा पड़ताल उपरांत उक्त कमांडैंट को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 40000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।