5 Dariya News

शिमला व धर्मशाला को विकसित करने के लिये हिमाचल लेगा दक्षिण कोरिया का सहयोग :सुधीर शर्मा

5 Dariya News

शिमला 04-Sep-2017

शहरी विकास, आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज दक्षिण कोरिया तथा विश्व बैंक द्वारा सियोल में आयोजित ज्ञान तथा अनुभव सांझा कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न 11 देश भाग ले रहे हैं। श्री सुधीर शर्मा ने सियोल से जानकारी दी कि कार्यक्रम समग्र विकास के समस्त पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, विश्व के भावी शहरों को आकार देने के बारे में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्मशाला तथा शिमला को स्मार्ट शहरों में विकसित करने के लिए कोरिया सरकार तथा विश्व बैंक का समर्थन प्राप्त करने पर विचार कर रही है। निदेशक शहरी विकास एवं नगर नियोजन श्री संदीप कुमार भी मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।