5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 258 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 30-Aug-2017

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.07 अंकों की तेजी के साथ 31,646.46 पर और निफ्टी 88.35 अंकों की तेजी के साथ 9,884.40 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.18 अंकों की तेजी के साथ 31,534.57 पर खुला और 258.07 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 31,646.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,727.98 के ऊपरी और 31,533.02 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (2.12 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.94 फीसदी), एचडीएफसी (1.83 फीसदी), कोल इंडिया (1.39 फीसदी) और टाटा स्टील (1.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.28 फीसदी), एनटीपीसी (0.30 फीसदी), सिप्ला (0.19 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.16 फीसदी) और इंफोसिस (0.10 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 228.19 अंकों की तेजी के साथ 15,505.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 208.21 अंकों की तेजी के साथ 15,864.23 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.45 अंकों की तेजी के साथ 9,859.50 पर खुला और 88.35 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 9,884.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,909.45 के ऊपरी और 9,850.80 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.64 फीसदी), तेल एवं गैस (2.32 फीसदी), ऊर्जा (2.26 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.91 फीसदी) और रियल्टी (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,805 शेयरों में तेजी और 770 में गिरावट रही, जबकि 127 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।