5 Dariya News

जीएसटी समिति व्यापारियों के मसले जल्द सुलझाएगी : मनीष सिसोदिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 29-Aug-2017

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही प्रत्येक बाजार में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) समिति का गठन करेगी, जो व्यापारियों के कर संबंधी मुद्दों का समाधान करेगी। सिसोदिया ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के गठन का फैसला मंगलवार सुबह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। हरेक समिति में 12 से 15 व्यापारी होंगे।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन समितियों से मिली जानकारी को जीएसटी परिषद की हर बैठक में उठाया जाएगा, जिससे सरकार को व्यापारियों की समस्याओं को समझने तथा उसी मुताबिक नीतियों के निर्माण में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के छोटे बाजारों और बड़े बाजारों के व्यापारियों से मिला और अभी भी जीएसटी को लेकर उनमें काफी उलझन है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर जो हेल्पलाइन और केंद्र हैं, वे उनकी शंकाओं का तो समाधान कर देते हैं, लेकिन वे जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसका समाधान उन्हें नहीं मिलता।"सिसोदिया ने कहा कि समिति के गठन का काम शुरू कर दिया गया है और इसे एक पखवाड़े में पूरा कर लिया जाएगा।