5 Dariya News

मेक्सिको सर्वाधिक अपराध वाले देशों में एक : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 27-Aug-2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनके देश को मेक्सिको में बढ़ रहे अपराध दर की वजह से सीमा पर दीवार बनाने की जरूरत है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मेक्सिको विश्व के सर्वाधिक अपराध वाले देशों में से एक है। हमने यकीनन दीवार बनानी होगी। मेक्सिको इसका भुगतान करेगा।"मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए बजट को लेकर ट्रंप की कांग्रेस से अनबन है। ट्रंप ने ट्विटर पर अपने 3.68 करोड़ फॉलोअर्स से पूछा है कि क्या उन्हें मेक्सिको और कनाडा के साथ उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) समझौते पर चर्चा जारी रखनी चाहिए।ट्रंप ने ट्वीट कर पूछा, "हम नाफ्टा में मेक्सिको और कनाडा के साथ दोबारा से विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। दोनों बहुत मुश्किल है। इन्हें खत्म करना चाहिए?"