5 Dariya News

संजय रत्न ने 85 परिवारों को बाँटे पौने 5 लाख के चैक, विभिन्न पंचायतों में विकास योजनाओं के किये उद्धघाटन और शिलान्यास

5 Dariya News

ज्वालामुखी 28-Aug-2017

हिमाचल प्रदेश स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पण्डित सुशील रत्न ने सोमवार को ज्वालामुखी विस क्षेत्र विधायक संजय रत्न  की उपस्थिति में  ज्वालामुखी चुनाव  क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपये   की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्धघाटन और शिलान्यास किये।  सब से पहले उन्होंने सिहोरपाईँ पंचायत में 4.5  रुपये की लागत से बनने वाले पटवारघर का शिलान्यास,कथोग पंचायत में 12.69  लाख की लागत से नवनिर्मित  पंचायतघर का लोकार्पण, इसी  पंचायत के गाँव घरलाहड़ में 4.5 लाख से निर्मित आँगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इस के उपरान्त उन्होंने घुरकाल पंचायत में   4.5  लाख की लागत से बने पटवार घर का शिलान्यास,  इसी पंचायत में 23.70 लाख की लागत से बनने वाले लिंक रोड लो. नि. वि. स्टोर भड़ोली से ऍन एच 88 वाया वन विभाग विश्राम गृह भड़ोली , सुधंगल पंचायत में 59.2 लाख से बनने वाले  सम्पर्क सड़क कटोई  सुधंगल सड़क से गाँव खरोटा तक  का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।  इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने उनका  ग्राम पंचायत सिहोरपाईँ, कथोग और ग्राम पंचायत भड़ोली पहुंचने पर ढोल- बाजे व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।

विधायक संजय रत्न ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र को हर क्षेत्र में विकास के पथ पर आगे ले जाने का भरसक प्रयास किया है और ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र को एक आदर्श चुनाव क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये पूरे जी जान से कोशिश की  है। उन्होंने लोगों से आगामी विधान सभा चुनावों में जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ कर विकास को ध्यान में रख कर वोट डालने की अपील की। विधायक संजय रत्न ने कहा कि उन्होंने लोगों की सुख सुविधा के लिये हर मुमकिन कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उन का प्रयास सभी गाँवों को सड़क से जोड़ने का है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। यहाँ के निवासियों को वह सभी सुविधाएँ उपलव्ध करवाने की कोशिश की है जिस के वह हकदार हैं ताकि उन का जीवन स्तर ऊँचा हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में हमारा चुनाव क्षेत्र विकास में बहुत पिछड़ गया था जिसे अब इन 5 सालोँ में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि विकास के बड़े बड़े काम ज्यादातर हो चुके हैं अब छोटे छोटे कार्य बचें है, उन्हें भी पूरा किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने विद्युत विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में ज्वालामुखी मन्दिर न्यास की तरफ से गरीब परिवारों की 67 लड़कियों की शादी पर 3 लाख 41 हजार 4 सौ के चैक और मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब परिवारों को बीमारी पर हुये खर्च के 18 परिवारों को 1 लाख 26 हजार 3 सौ रुपये की सहायता राशि के चैक भी वितरित किये। उन्होंने ग्राम पँचायत सिहोरपाईँ, कथोग और भड़ोली  में लोगों की समस्यायें भी सुनीं।