5 Dariya News

मीर जहूर अहमद ने सीसीएम संस्थानों की समीक्षा की, उनके आधुनिकीकरण का निर्देश दिया

5 Dariya News

श्रीनगर 23-Aug-2017

वन, पर्यावरण एवं सहकारिता राज्यमंत्री मीर जहूर अहमद ने आज सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने सहकारिता प्रबंधन केन्द्र श्रीनगर एवं जम्मू के कार्यकारिणी की समीक्षा की। बैठक में सहकारिता प्रबंधन केन्द्र से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सचिव सहकारिता बशीर अहमद भट्ट, रजिस्ट्रार को-ओप्रेटिव हाफिस उल्ला शाह एवं सहकारिता प्रबंधन केन्द्र के प्रिंसिपलों ने मंत्री को इन संस्थानों की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया।बैठक में बताया गया कि इन संस्थानों के लिए निर्धारित राशि की कमी है जिसको बढ़ाने की आवश्यकता है। मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे उपलब्ध राशि का विवेकपूर्ण ढंग से प्रयोग करें तथा उन्हें दोनों संस्थानों में एक समान आवंटित करें। उन्होंने अधिकारियों से इकाईयों के हिसाब को उचित ढंग से जांच करने को कहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने सहकारिता प्रबंधन केन्द्र की कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए कहा। उन्होंने सम्बंधितों से इन संस्थानों के आधुनिकीकरण एंव ढांचों के विकास के लिए राशि के प्रबंध हेतु डीपीआर जमा करवाने को कहा।मीर जहूर ने राज्य में सहकारिता तथा आंदोलन को पुनर्जीवित करने हेतु बल दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता राज्य का सबसे पुराना विभाग है जिसे वित्तीय समर्थन द्वारा सशक्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमंे राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकते हैं।